नशेड़ी पति की प्रताड़ना से तंग आकर 30 वर्षीय दुर्गेश्वरी ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने वाले तीनों बच्चे डेढ़ साल के थे और एक साथ पैदा हुए थे।
मां ने तीन बच्चों संग दी जान : नशेड़ी पति से परेशान थी महिला, गांव में मचा कोहराम
Dec 21, 2024 16:14
Dec 21, 2024 16:14
पति की प्रताड़ना बनी मौत का कारण
भदोही गांव के रहने वाले संदीप उर्फ राजतेजा आए दिन पत्नी दुर्गेश्वरी के साथ मारपीट करता था। इस अत्याचार से तंग आकर दुर्गेश्वरी ने अपनी दोनों बेटियों लक्ष्मी और उजाला तथा बेटे रौनक के साथ मौत को गले लगा लिया। परिजनों का आरोप है कि संदीप की शराबखोरी और हिंसक व्यवहार ने दुर्गेश्वरी को यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।
फंदे से लटक दिखे चारों के शव
शनिवार सुबह जब दुर्गेश्वरी का कमरा देर तक नहीं खुला तो सास ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब न मिलने पर शोर मचाया गया। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए। चारों के शव फंदे से लटक रहे थे। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
पहले बच्चों को सुलाया मौत की नींद, फिर झूल गई खुद
पुलिस जांच में यह सामने आया कि दुर्गेश्वरी ने पहले छत के सहारे फांसी का फंदा बनाया और एक-एक कर तीनों बच्चों को फंदे से लटकाया। इसके बाद उसने स्वयं फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और परिजनों से बातचीत की।
आए दिन करता था मारपीट- परिजन
परिजनों का आरोप है कि वह आये दिन शराब पीकर पत्नी को मारता पीटता है। इससे परेशान होकर पत्नी दुर्गेश्वरी (30) ने अपने डेढ़ वर्ष की दो मासूम बेटियों लक्ष्मी, उजाला व बेटे रौनक के साथ कमरे में स्वयं को बंद कर लिया।
प्रशासन ने जांच शुरू की
घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों और ग्रामीणों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
21 Dec 2024 06:34 PM
महाकुंभ 2025 में फेक न्यूज के खिलाफ अभियान चलाने, साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं पुलिस के सराहनीय कार्यों को सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफार्म... और पढ़ें