सड़क दुर्घटना : पीछे से आ रही बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, इकलौते बेटे की इलाज के दौरान मौत

पीछे से आ रही बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, इकलौते बेटे की इलाज के दौरान मौत
UPT | सांके​तिक फोटो।

Nov 17, 2024 15:56

सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। गुरुवार की शाम करीब सात बजे मनियर बस स्टैंड के पास दो युवकों की बाइक पर पीछे से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी थी।

Nov 17, 2024 15:56

Baliya News : मनियर थाने के विक्रमपुर दक्षिण निवासी बालदेव यादव के एकलौते पुत्र मोहन यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई। शनिवार को शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। बताते चलें कि गुरुवार की शाम करीब सात बजे मोहन यादव (40) मनियर बस स्टैंड से बाइक से अपने घर आ रहे थे। बाइक पर पीछे सुनील सिंह (40) पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी विक्रमपुर दक्षिण भी बैठे थे। इस बीच पीछे से आ रही बोलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे सुनील सिंह दूर जाकर गिर गया।


सिर में गंभीर चोट आई थी 
बता दें कि बाइक चला रहे मोहन यादव के सिर में गंभीर चोट आ गई। घायलावस्था में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे मऊ स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करा ​​​दिया, वहां हालत में थोड़ा भी सुधार नहीं हुआ, वहां से परिजन लखनऊ पीजीआई ले गए, लेकिन वहां भर्ती न कराकर मेदांता ले गए, जहां डॉक्टर ने शुक्रवार की देर शाम उसे मृत घोषित कर दिया। 

उधर शनिवार को शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी मीना देवी, बेटा अंकित (18) एवं आकाश (10) व मोहन की बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। 

ये भी पढ़ें : शस्त्र लाइसेंस वालों को प्रशासन की सख्त चेतावनी : यूपी के इस जिले में जारी हुए 3000 नोटिस, रिन्यू न कराने पर होगी सख्त कार्रवाई

Also Read

पुलिस ने हिरासत में लिया, ग्रामीणों ने थाने में किया हंगामा

17 Nov 2024 07:24 PM

आजमगढ़ ग्राम प्रधान पर छेड़खानी का आरोप : पुलिस ने हिरासत में लिया, ग्रामीणों ने थाने में किया हंगामा

आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में ग्राम प्रधान कमल सिंह और उनके सहयोगी पर एक महिला द्वारा छेड़खानी का आरोप लगाया गया है... और पढ़ें