भूमि पूजन को लेकर भिड़े सांसद और मंत्री : देर से पहुंचे दयाशंकर सिंह, सनातन पांडेय ने गैर मौजूदगी में ही कर दी पूजा

देर से पहुंचे दयाशंकर सिंह, सनातन पांडेय ने गैर मौजूदगी में ही कर दी पूजा
UPT | भूमि पूजन को लेकर भिड़े सांसद और मंत्री

Nov 12, 2024 19:54

ददरी मेला में भूमि पूजन को लेकर सांसद सनातन पांडेय और मंत्री दयाशंकर सिंह में विवाद हो गया। दयाशंकर सिंह के समय से न पहुंचने पर सांसद सनातन पांडेय ने ही नारियल फोड़ कर पूजा कर दी

Nov 12, 2024 19:54

Short Highlights
  • भूमि पूजन को लेकर भिड़े सांसद और मंत्री
  • भूमि पूजन कर चले गए थे सनातन पांडेय
  • देर से पहुंचे दयाशंकर सिंह
Ballia News : ददरी मेला में भूमि पूजन को लेकर सांसद सनातन पांडेय और मंत्री दयाशंकर सिंह में विवाद हो गया। दयाशंकर सिंह के समय से न पहुंचने पर सांसद सनातन पांडेय ने ही नारियल फोड़ कर पूजा कर दी। सांसद ने दयाशंकर के समय से न पहुंचने पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग धर्म को नहीं मानते हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला
बलिया के प्रसिद्ध ददरी मेला का आगाज हो चुका है। मंगलवार को भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया था। प्रशासन ने इसके लिए 12 बजे का समय नियत किया गया था। लेकिन मंत्री दयाशंकर सिंह नहीं पहुंचे। बढ़ते-बढ़ते ये समय शाम के 4 बजे हो गया। इस पर सांसद सनातन पांडेय तमतमा गए। उन्होंने कहा कि पूजा मुहूर्त के हिसाब से होती है। यहां पहले 12 बजे समय रखा गया था, अब वह 4 बजे हो गया है।



सांसद ने जताई नाराजगी
इसके बाद सांसद ने खुद ही नारियल फोड़ कर पूजा की। जब सांसद चले गए, तब जाकर दयाशंकर सिंह पहुंचे और उन्होंने पूजा की प्रक्रिया पूरी की। सांसद ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सूर्यास्त के समय भूमि पूजन नहीं होता है। आपको बता दें कि यह पहली बार है कि ददरी मेला में दो पार्टियों के बीच इस तरह की नाराजगी देखने को मिली हो।

दयाशंकर सिंह ने दिया जवाब
इस मुद्दे पर जब दयाशंकर सिंह से पत्रकारों ने पूछा, तो उन्होंने कहा कि वह हमारे सांसद हैं। वह जो भी कहेंगे, वही सत्य है। कार्यक्रम एक घंटा विलंब से हुआ, मैं मानता हूं। सांसद बड़ा है, मैं छोटा हूं। वह दिल्ली की पंचायत करते हैं, मैं प्रदेश में रहता हूं। पूजन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर वह होते भी, तो पूजन वहीं करते। मैं नहीं करता। दयाशंकर ने कहा कि इसे पार्टी में बांट कर नहीं देखा जाए।

यह भी पढ़ें- वसीम रिजवी ने फिर की वसीयत : मौत के बाद दफनाने की बजाय मेरा दाह संस्‍कार किया जाए, रामभद्राचार्य विसर्जित करें अस्थियां

यह भी पढ़ें- 'क्या गुंडों को राजनीति करनी चाहिए?': भगवा रंग पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भड़के जगद्गुरु रामभद्राचार्य

Also Read

 घने कोहरे के बीच बस-ट्रक की भीषण टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल

21 Nov 2024 05:51 PM

आजमगढ़ यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा :  घने कोहरे के बीच बस-ट्रक की भीषण टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल

यमुना एक्सप्रेस-वे पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें डबल डेकर बस और ट्रक की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई... और पढ़ें