नरहीं थाना क्षेत्र के कोटवा नारायनपुर गांव स्थित बीयर की दुकान पर बुधवार देर रात हुई हिंसक घटना में दो युवकों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई।
बलिया में बीयर की दुकान पर दो युवकों की हत्या : कुल्हाड़ी से दिया वारदात से को अंजाम, ग्रामीणों ने किया एनएच-31 जाम
Jan 02, 2025 18:07
Jan 02, 2025 18:07
कुल्हाड़ी से दिया वारदात से को अंजाम
प्रशांत गुप्ता और गोलू वर्मा बुधवार रात को कोटवा नारायनपुर स्थित लाइसेंसी बीयर की दुकान पर गए थे। वहां पहले से नशे में मौजूद चार युवकों - शिवम राय, प्रियांशु राय, रूद्रेश राय और बिट्टू यादव से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर इन युवकों ने कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से प्रशांत और गोलू पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को बक्सर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों का विरोध और पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को एनएच-31 पर रखकर रात करीब साढ़े दस बजे सड़क जाम कर दी। सूचना पाकर नरहीं थानाध्यक्ष सुनील चंद्र तिवारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता का प्रयास किया। हालांकि, परिजन और ग्रामीण कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर और सीओ सदर श्याम कांत मौके पर पहुंचे और परिजनों को दोषियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद रात करीब साढ़े 12 बजे जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने मृतकों के परिजनों की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीओ सदर के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और पहले भी विवादित गतिविधियों में शामिल रहे हैं।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, प्रशासन ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
Also Read
4 Jan 2025 08:33 PM
जनपद के अहरौला क्षेत्र के पखनपुर गांव के भाजपा नेता संजय सिंह के पुत्र की घर से 200 मीटर दूर पोखर में डूबने से मौत हो गई। और पढ़ें