भूमि विवाद में युवक को जिंदा जलाया : पड़ोसियों ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग, गांव में पुलिस फोर्स तैनात

पड़ोसियों ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग, गांव में पुलिस फोर्स तैनात
UPT | Symbolic Photo

Nov 18, 2024 12:56

30 वर्षीय गुलशन, जो परहा मऊ रंगडीह गांव का निवासी है, का अपने ही गांव के कुछ लोगों से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। भूमि विवाद के चलते एक युवक पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया गया।

Nov 18, 2024 12:56

Short Highlights
  • भूमि विवाद के चलते एक युवक को जिंदा जलाया
  • घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया।
  • गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात
Azamgarh News : आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के रंगडीह गांव में भूमि विवाद के चलते एक युवक पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया गया। इस दिल दहला देने वाली घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया। उसे इलाज के लिए जिला मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है, और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

भूमि विवाद बना हमले की वजह
30 वर्षीय गुलशन, जो परहा मऊ रंगडीह गांव का निवासी है, का अपने ही गांव के कुछ लोगों से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार रात करीब आठ बजे, गुलशन दूध लेने पड़ोस के गांव गया था। दूध लेकर लौटते समय रास्ते में गांव के दो लोगों से उसकी मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में गाली-गलौज के साथ हाथापाई होने लगी। झगड़े के दौरान विपक्षी पक्ष ने फोन कर अपने घर से कुछ और लोगों को बुला लिया। पास ही एक व्यक्ति पेट्रोल बेच रहा था, जिससे पेट्रोल से भरा गैलन लाकर गुलशन के ऊपर डाल दिया गया। इसके बाद माचिस जलाकर उसे आग लगा दी। कुछ ही पलों में गुलशन आग का गोला बन गया।

ये भी पढ़ें : गूगल जल्द ला रहा नया 'शील्डेड ईमेल' फीचर : स्पैम से मिलेगा छुटकारा, एपल के iCloud जैसी मिलेगी सुविधा

परिवार और स्थानीय लोगों ने बचाई जान
घटना की जानकारी मिलते ही गुलशन के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई। झुलसे हुए गुलशन को पहले फूलपुर के एक निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद उसे जिला मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर सरायमीर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने मंडलीय अस्पताल में पहुंचकर गुलशन से पूरी घटना की जानकारी ली। सरायमीर थानाध्यक्ष यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि घटना आपसी विवाद के चलते हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Also Read