आजमगढ़ में आयोजित मिस्टर, मिस और मिसेज आजमगढ़ आइकॉन प्रतियोगिता : चंदा तिवारी और अविरल मिश्रा बने विजेता

चंदा तिवारी और अविरल मिश्रा बने विजेता
UPT | चेक के साथ विजेता चंदा तिवारी

Jan 10, 2025 22:20

जिले में पहली बार आयोजित होने वाले मिस्टर,मिस एंड मिसेज आजमगढ़ आइकॉन कंपटीशन में एक तरफ जहाँ मिसेज आजमगढ़ आइकॉन का खिताब जिले की बहु चंदा तिवारी ने अपने नाम किया।

Jan 10, 2025 22:20

Azamgarh News : जिले में पहली बार आयोजित मिस्टर, मिस और मिसेज आजमगढ़ आइकॉन प्रतियोगिता में जिले की बहु चंदा तिवारी ने मिसेज आजमगढ़ आइकॉन का खिताब अपने नाम किया, वहीं अविरल मिश्रा को मिस्टर आजमगढ़ आइकॉन का सम्मान मिला। इस प्रतियोगिता में कुल 27 प्रतियोगियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिनमें सभी मॉडल्स ने अपनी रैंप वॉक और प्रदर्शन से जजों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

चंदा तिवारी बनीं मिसेज आजमगढ़ आइकॉन
प्रतियोगिता का आयोजन दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट के बैनर तले हुआ, जिसकी अध्यक्षता मिसेज इंडिया आइकॉन 2024 पूजा सिंह ने की। कार्यक्रम की ट्रेनिंग पिछले तीन महीनों से जिले में चल रही थी। फाइनल का आयोजन शहर के हरिऔध कला भवन में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले की मशहूर गाइनी डॉ. विपिन यादव, डॉ. मनीष त्रिपाठी, वरिष्ठ समाजसेवी आशीष सिंह और सर्वोदय ग्रुप के निदेशक राजेंद्र यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।



प्रतियोगिता में 27 प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर
प्रतियोगिता में आजमगढ़ के युवाओं के साथ-साथ उन गृहणियों ने भी भाग लिया, जिन्होंने घर की जिम्मेदारियों के बावजूद अपने हुनर को प्रदर्शित करने का साहस दिखाया। चंदा तिवारी, जो घर और बच्चों की देखभाल के साथ-साथ इस प्रतियोगिता में भाग ले रही थीं, ने अपनी मेहनत और समर्पण से खिताब जीतने में सफलता पाई।

 मिस्टर, मिस और मिसेज आजमगढ़ आइकॉन कॉम्पटीशन
अविरल मिश्रा ने मिस्टर आजमगढ़ आइकॉन का खिताब जीता। इसके अलावा, मिस आजमगढ़ आइकॉन के पहले रनर-अप इशिता राय और दूसरे रनर-अप श्रेया सिंह रहे। वहीं, मिस्टर आजमगढ़ आइकॉन के पहले रनर-अप यश और दूसरे रनर-अप सौर्य गुप्ता रहे। मिस आजमगढ़ इंटरनेशनल अवार्ड का खिताब नंदिनी सिंह और मिस्टर आजमगढ़ इंटरनेशनल अवार्ड का खिताब प्रांजल सिंह ने जीते। कार्यक्रम में 11 साल के वीर सिंह को भी अट्रेक्टिव मॉडल के तौर पर चुना गया।

Also Read