आजमगढ़ में मिठाई विक्रेता की सिर कूंचकर हत्या : दुकान पर सोते समय दिया वारदात को अंजाम, शक के घेरे में दो लोग

दुकान पर सोते समय दिया वारदात को अंजाम, शक के घेरे में दो लोग
UPT | आजमगढ़ में मिठाई विक्रेता की सिर कूंचकर हत्या

Dec 05, 2024 17:17

आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के सरायपुर चट्टी में मिठाई विक्रेता रामाशंकर यादव (50) की सिर कूंचकर निर्मम हत्या का मामला सामने आया है।

Dec 05, 2024 17:17

Azamgarh News : आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के सरायपुर चट्टी में मिठाई विक्रेता रामाशंकर यादव (50) की सिर कूंचकर निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। हमलावरों ने घटना के बाद मृतक के चेहरे और सिर को ढकने के लिए रजाई ओढ़ा दी। रामाशंकर के शरीर पर चोट के गंभीर निशान भी पाए गए हैं।

रोज की तरह दुकान पर सो रहे थे रामाशंकर
घटना रविवार रात की है, जब रामाशंकर रोज की तरह अपनी दुकान पर सो रहे थे। अगले दिन सुबह जब वह नहीं उठे, तो स्थानीय लोगों ने मच्छरदानी हटाकर देखा। रजाई हटाते ही उनका रक्तरंजित शव देखकर लोग दहशत में आ गए। रामाशंकर लगभग 20 वर्षों से अपनी दुकान पर अकेले सोते थे।

शादी समारोह से लौटकर दुकान पर आए थे मृतक
मृतक रात को भूखाली गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से लौटते समय वह अपनी दुकान की भट्टी जलाने के लिए उपली लेकर आए थे और रोज की तरह दुकान पर ही सो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, रामाशंकर की इलाके में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उनकी मिठाई की दुकान इलाके में काफी प्रसिद्ध थी।



परिवार ने दो लोगों पर जताया शक
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमराज मीणा ने बताया कि परिजनों ने दो लोगों को हत्या के आरोप में नामजद किया है, जिनसे रामाशंकर का पुराना विवाद था।

जल्द होगा खुलासा
पुलिस ने दोनों आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी है और अन्य संभावित पहलुओं की भी जांच कर रही है। एसपी का कहना है कि जल्द ही हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाकर मामले का खुलासा किया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग दहशत में हैं।

Also Read

109 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का बीएसए ने रोका वेतन, मचा हड़कंप

26 Dec 2024 07:03 PM

बलिया Ballia News : 109 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों का बीएसए ने रोका वेतन, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 109 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का वेतन बीएसए मनीष कुमार सिंह ने उनके अनुपस्थित रहने पर रोक दिया है। और पढ़ें