बेसिक शिक्षा विभाग की कार्रवाई : बलिया, गाजियाबाद व बुलंदशहर के तीन शिक्षकों को सेवा समाप्ति की नोटिस, 6 जून तक रखना होगा पक्ष

बलिया, गाजियाबाद व बुलंदशहर के तीन शिक्षकों को सेवा समाप्ति की नोटिस, 6 जून तक रखना होगा पक्ष
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

May 19, 2024 18:43

बिना किसी सूचना के उच्च प्राथमिक विद्यालय खान टोला में तैनात बलिया की नेहा सिंह सहित परीषदीय विद्यालय के कुल तीन शिक्षकों पर सेवा समाप्ति की...

May 19, 2024 18:43

Ballia News (Akhilanand Tiwari) : बिना किसी सूचना के उच्च प्राथमिक विद्यालय खान टोला में तैनात बलिया की नेहा सिंह सहित परीषदीय विद्यालय के कुल तीन शिक्षकों पर सेवा समाप्ति की तलवार लटक रही है। इन शिक्षकों को विभाग ने नोटिस जारी किया है। सभी शिक्षक अपने कर्तव्य का पालन न कर काफी समय से अनुपस्थित हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इन्हें अंतिम मौका देते हुए छह जून 2024 तक का समय दिया गया है। निर्धारित तिथि तक शिक्षकों द्वारा अगर अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया, तो विभाग सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू कर देगा।

अनुपस्थित शिक्षक पहले से चल रहे हैं निलंबित
जानकारी के अनुसार, खड्डा विकास खंड के संविलियन विद्यालय सालिकपुर में सहायक अध्यापक पद पर तैनात गौरव चिकारा निवासी महेश पार्क, देवेंद्र पूरी मोदीनगर जिला गाजियाबाद 16 जून 2022 से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद बीईओ से जांच कराने पर इसकी पुष्टि हुई और उन्हें निलंबित कर दिया गया। नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया पर वह न तो उपस्थित हुए और न ही जवाब दिए। पडरौना विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर की सहायक अध्यापक ज्योति कुमारी निवासी बरौली-एक तहसील खुर्जा जिला बुलंदशहर बीते चार नवंबर 2019 से गायब हैं।

पड़रौना विकास खंड में तैनात हैं बलिया की नेहा
पड़रौना विकास खंड के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय खान टोला की सहायक अध्यापक नेहा सिंह निवासी करीमपुर पोस्ट बिहरा हरपुर जिला बलिया। यह 25 नवंबर 2019 से बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। इन्हें निलंबित कर नोटिस जारी किया गया। ये भी न तो उपस्थित हुईं और न ही नोटिस का जवाब दिया। बीएसए डा रामजियावन मौर्य ने बताया कि तीनों शिक्षकों को अंतिम मौका देते हुए नोटिस जारी किया गया है। निर्धारित छह जून 2024 तक अगर यह लोग अपना पक्ष नहीं रखेंगे, तो इनके विरुद्ध सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

Also Read

पहले बाइक रोकी, फिर नाम पूछा, तब व्यापारी को गोली मारी

4 Jul 2024 08:21 PM

बलिया Ballia News : पहले बाइक रोकी, फिर नाम पूछा, तब व्यापारी को गोली मारी

बैरिया थाना क्षेत्र के सोनबरसा-दलन छपरा मार्ग पर गुरुवार की शाम नागा बाबा कुटी के पास अज्ञात हमलावरों ने तगादा करने दोकटी बाजार जा रहे व्यापारी राकेश कुमार -24 पुत्र श्याम सुंदर को हाथ देकर रोकने का इशारा … और पढ़ें