बरेली में सोमवार को दो अलग-अलग हादसों में तीन की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरेली में सड़क और ट्रेन हादसे : तीन लोगों की मौत, दो घायल
Nov 04, 2024 21:23
Nov 04, 2024 21:23
मौसा के घर से लौटने के दौरान गई जान
बरेली देहात के भुता थाना क्षेत्र के फैजनगर गांव के 15 वर्षीय कृष्णा, अपने रिश्तेदारों कृष्ण पाल, अमन और विष्णु के साथ बाइक से मौसा के घर से लौट रहा था। इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के पास रोड क्रॉस करते समय तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीन भाई घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान बदायूं निवासी अमन की भी मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
बरेली देहात के देवरनियां थाना क्षेत्र की रिछा रेलवे फाटक के पास सोमवार ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वह रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहा था। शाम को बरेली से लालकुआँ जाने वाली ट्रेन 05327 लालकुआं पैसेंजर रिछा रेलवे हाल्ट से आगे बढ़ी थी। मगर, इसी दौरान रिछा-जहानाबाद मार्ग पर रेलवे फाटक के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौत हो गई। देवरनियां कोतवाली इंस्पेक्टर मुकेश कुमार और रिछा चौकी इंचार्ज कुशल पाल सिंह ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त बहेड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के चराईडांडी गांव निवासी गिरघारीलाल के पुत्र सूरजपाल (30 वर्ष) के रुप में हुई।
Also Read
4 Jan 2025 09:59 PM
यूपी के बरेली में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं आंवला विधानसभा से विधायक धर्मपाल सिंह के आवास पर मुर्दाबाद के नारे लगाने वालों का शांति भंग में... और पढ़ें