बरेली में खूंखार कुत्तों का आतंक खत्म नहीं हो रहा है। शहर से लेकर देहात तक में हर दिन कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं। शनिवार को एक आवारा कुत्ते ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। खूंखार कुत्ते ने बुजुर्ग के प्राइवेट पार्ट को नोच लिया।
बरेली में खूंखार कुत्ते का बुजुर्ग पर हमला : प्राइवेट पार्ट बुरी तरह से जख्मी, हालत गंभीर होने पर इलाज को भर्ती
Jun 09, 2024 02:45
Jun 09, 2024 02:45
मकान में छिपकर जान बचाई
बरेली की नगर पालिका बहेड़ी के मोहल्ला तलपुरा थाने के पास रहने वाले शफी अहमद (70 वर्ष) मोहल्ला टांडा अब्दुल्लाह चौक से गुजर रहे थे। चौक में रहने वाले आदमखोर कुत्ते ने शफी अहमद पर हमला बोल दिया। उनके साथी ने एक मकान में छिपकर जान बचाई, लेकिन शफी पर कुत्ता बुरी तरह हमलावर हो गया। खूंखार कुत्ते ने शफी अहमद को गिराकर हमला किया। कुत्ते ने उनका प्राइवेट पार्ट नोच लिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने कुत्ते को दौड़ाया। इसके बाद बुजुर्ग को तुरंत सीएचसी में इलाज को भर्ती कराया। मगर, हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने शफी अहमद को बरेली ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां शफी अहमद की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
कुत्ते ने बच्चों पर भी किया हमला
यहां के कुत्ते आए दिन लोगों पर हमला करते हैं। दर्जन भर से अधिक लोगों को नोचकर घायल कर चुके हैं।इसके अलावा जाम गांव में नन्दिनी नाम की डेढ़ वर्षीय बालिका पर कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया है। मगर, इसके बाद भी नगर पालिका की तरफ से आवारा और खूंखार कुत्तों ई निजात को कोई कदम नहीं उठाया गया है।
Also Read
30 Oct 2024 10:25 PM
यूपी के बरेली में दीपावली के त्योहार पर एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस हादसे के चलते परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक जिम ट्रेनर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पढ़ें