तहसील आंवला के ग्राम हरदासपुर में पण्डित मिष्ठान भण्डार नाम से प्रसिद्ध मिठाई की दुकान चलाने वाले पंडित हरीबाबू शर्मा के नाती और मनोज शर्मा के पुत्र राज शर्मा ने नीट की परीक्षा...
NEET EXAM : बाबा के सपनों ने नाती को दी नई उड़ान, अब डॉक्टर बनकर करेगा समाज सेवा
Jun 07, 2024 23:10
Jun 07, 2024 23:10
राज शर्मा ने प्राप्त किए 720 में से 690 अंक
तहसील आंवला के ग्राम हरदासपुर निवासी राज शर्मा के बाबा हरिबाबू शर्मा का सपना था कि उनका नाती डाक्टर बने और गरीब परिवार के लोगों को उचित चिकित्सा प्रदान करें। मेडिकल कालेजों में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा नीट 2024 में राज शर्मा ने 720 में से 690 अंक प्राप्त कर आंवला तहसील में टॉप किया है। राज शर्मा ने अपनी आठवी तक की पढ़ाई बाल विद्यापीठ पब्लिक स्कूल से पूरी की और आगे की पढ़ाई केन्द्रीय विद्यालय इफ़को आंवला से कक्षा 10 और 12 वीं की पढ़ाई पूरी की। इस वर्ष नीट की परीक्षा में पूरे भारत से 24 लाख बच्चों ने भाग लिया था।
परिवार में खुशी का माहौल
नीट की परीक्षा पास करने पर परिवार में खुशी का माहौल है। परिजन और अन्य शुभचिंतक राज शर्मा को उज्जवल भविष्य के लिए बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस दौरान पूर्व विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल राज शर्मा के निवास पर पहुंचे। उन्होंने बच्चे को आशीर्वाद देकर बधाई दी। इस दौरान अजयपाल यादव (प्रधान रामनगर), मुकेश शर्मा, गिरीश चन्द्र शर्मा, शंकर लाल, अन्नू शंखधार, सचिन सक्सेना आदि ने शुभकामनाएं दीं।
Also Read
22 Nov 2024 09:42 PM
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बरखेड़ा हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। बरखेड़ा क्षेत्र में युवती की हत्या मामले में... और पढ़ें