शहर की डेढ़ वर्षीय मासूम सीदरा भी इस साल अपने अम्मी, अब्बू और दादा के साथ हज यात्रा पर जा रही हैं। बरेली देहात के मीरगंज निवासी आजमीन मुहम्मद साजिद और जीनत बेगम ने बताया कि बच्ची के नसीब से हम सब हज का फर्ज अदा करने को जा रहे हैं।
Bareilly News : हज यात्रियों को बताए अरकान, डॉक्टर ने किया टीकाकरण, जानें कब लगेगा कैंप
Apr 29, 2024 23:31
Apr 29, 2024 23:31
डेढ़ वर्षीय सिदरा भी जाएगी हज
शहर की डेढ़ वर्षीय मासूम सीदरा भी इस साल अपने अम्मी, अब्बू और दादा के साथ हज यात्रा पर जा रही हैं। बरेली देहात के मीरगंज निवासी आजमीन मुहम्मद साजिद और जीनत बेगम ने बताया कि बच्ची के नसीब से हम सब हज का फर्ज अदा करने को जा रहे हैं। सीदरा के दादा खलीलुद्दीन भी हमारे साथ हज पर जा रहे हैं।
हज यात्रियों को इनाम से नवाजा
जिलेभर से आए आजमीन से हज के सवाल के जवाब देने पर इनाम से नवाजा गया। हज यात्रियों से काबा शरीफ मदीना शरीफ और अराफात के मैदान पर खुसूसी दुआओं के साथ मुल्क और आवाम की सलामती, खुशहाली, तरक्की, कामयाबी के लिए दुआ की गुजारिश की। इस मौके पर हाजी अज़ीम हसन, हाजी उवैस खान, हाजी साकिब रजा खां, नजमुल एसआई खान, शहर इमाम खुर्शीद आलम, मो. एजाज, हाजी फैजान खां, कादरी, इरफान कुरैशी, मो. सुहेल खां साबरी, हाजी फैसल शम्सी, हाजी असलम खान, हाजी ताहिर, जीशान इदरीसी, हाजी अब्बास नूरी आदि सहित डीएमओ आफिस के लोग और जिला अस्पताल की टीम शामिल रही।
Also Read
9 Jan 2025 02:34 PM
शाहजहांपुर के परौर में जब एक पिता ने अपनी 16 साल की बेटी को मोबाइल पर बात करते देखा तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बहस के बाद उसने अपनी बेटी पर छह वार कर उसकी जान ले ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। गर्दन से लेकर कंधों तक ... और पढ़ें