शाहजहांपुर के परौर में जब एक पिता ने अपनी 16 साल की बेटी को मोबाइल पर बात करते देखा तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बहस के बाद उसने अपनी बेटी पर छह वार कर उसकी जान ले ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। गर्दन से लेकर कंधों तक किए गए वारों ने एक पिता के क्रूर चेहरे को बेनकाब कर दिया।
मोबाइल फोन बना मौत की वजह : 'हेलो' कहने पर पिता को आया गुस्सा, हुई बहस...और फिर छह वार कर की हत्या
Jan 09, 2025 14:35
Jan 09, 2025 14:35
क्या हुआ उस सुबह?
मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे 16 वर्षीय सुनैना अपने मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी। राजमिस्त्री का काम करने वाले पिता भूपेंद्र सिंह ने जब यह देखा तो उसे गुस्सा आ गया। पहले भी वह बेटी को मोबाइल पर बात करने से मना कर चुका था। बेटी ने जब पिता की डांट का जवाब दिया, तो गुस्से में आग में घी का काम कर गया।
क्रूरता की हदें पार
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक भूपेंद्र ने अपनी बेटी पर तीन जगह घातक वार किए। धारदार हथियार से गर्दन पर दो वार किए,जिससे हड्डी तक कट गई। दोनों कंधों पर वार से हड्डियां टूट गईं और हाथों पर भी दो वार किए गए थे।
आरोपी पिता की तलाश जारी
एसपी राजेश एस. के निर्देश पर आरोपी भूपेंद्र की तलाश में तीन टीमें गठित की गईं हैं। इसमें एसओजी की एक टीम, थाने की दो टीमें और सर्विलांस टीम भी दिल्ली समेत कई जगहों पर तलाश कर रही है। गुरुद्वारों में भी छापेमारी की जा रही है। जलालाबाद के सीओ अमित चौरसिया ने बताया, "घटना के समय घर पर कोई नहीं था। हम जल्द ही आरोपी को पकड़ लेंगे। गिरफ्तारी के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।"
कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ अंतिम संस्कार
इस बीच बुधवार शाम को कड़ी सुरक्षा के बीच सुनैना का अंतिम संस्कार किया गया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है। स्थानीय प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
Also Read
9 Jan 2025 06:35 PM
बरेली की एंटी करप्शन टीम ने बदायूं जिले के ग्राम पंचायत अधिकारी विनीत कुमार सक्सेना को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई... और पढ़ें