बदायूं में डबल मर्डर : दादी और नातिन की निर्मम हत्या, खून से लतपथ चारपाई पर मिले शव

दादी और नातिन की निर्मम हत्या, खून से लतपथ चारपाई पर मिले शव
UPT | घटना स्थल पर जांच करती हुई पुलिस

Jan 11, 2025 13:52

बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के हयातनगर गांव में शुक्रवार रात एक महिला और उसकी पांच साल की नातिन की हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह दोनों के शव एक ही चारपाई पर खून से लथपथ मिले...

Jan 11, 2025 13:52

Badaun News : बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के हयातनगर गांव में शुक्रवार रात एक महिला और उसकी पांच साल की नातिन की हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह दोनों के शव एक ही चारपाई पर खून से लथपथ मिले। दोहरे हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई।

घर से 200 मीटर की दूरी पर सो रही थीं दोनों
गांव के निवासी विजय की मां मीना (50 वर्ष) और उसकी नातिन कल्पना (5 वर्ष) शुक्रवार रात घर में के बाहर घेर में सो रही थीं, जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर में सो रहे थे। देर रात हत्यारे ने दोनों के सिर पर सिर पर प्रहार कर उनकी हत्या कर दी। शनिवार सुबह जब मीना की बेटी को उनकी गैरमौजूदगी का अहसास हुआ तो वह घेर में पहुंची जहां दोनों के शव खून से सने हुए पड़े थे।



जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और हत्या की वजह की जांच शुरू कर दी है। हालांकि परिजनों ने किसी पर रंजिश होने से इनकार किया है। पुलिस ने घटनास्थल का ज्याजा लिया। परिजनों से रंजिश के बारे में जानकारी ली लेकिन अभी परिजनों ने किसी से भी रंजिश होने से इनकार किया है। इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि दादी नातिन की लकड़ी की बल्ली से सिर कूचकर हत्या की गई है। घटना की जांच की जा रही है। 

Also Read

45 हजार रुपये नकद और चोरी का सामान बरामद

11 Jan 2025 02:11 PM

पीलीभीत पीलीभीत पुलिस ने पकड़े 6 शातिर लुटेरे : 45 हजार रुपये नकद और चोरी का सामान बरामद

पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में सरेराह लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 6 शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने दो चोरी की बाइक... और पढ़ें