मंगलवार को आयोजित भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में भाषण देने से पहले मंच पर संघमित्रा मौर्य भावुक नजर आई थी। जिस पर उनका बयान सामने आया है, कहा कि दशरथ की कहानी सुनकर भावुक हो गई थी...
संघमित्रा मौर्य का बयान : दशरथ की कहानी सुनकर आया रोना, टिकट कटने पर कोई उदासी नहीं
Apr 03, 2024 18:06
Apr 03, 2024 18:06
- राजा दशरथ के चरित्र का वर्णन से हुई थी भावुक : संघमित्रा मौर्य
- मुझे उदासी होनी होती तो 28 को या 24 को होती : संघमित्रा मौर्य
- पार्टी ने कुछ अच्छा ही सोचा होगा : संघमित्रा मौर्य
भावुक होने की बताई वजह
संघमित्रा मौर्य ने कहा कि इंसान के जीवन कभी-कभी भावुक पल आ ही जाता है। हम महिलाएं हैं और महिलाएं तो और भी भावुक होती हैं चाहे वो किसी भी पद पर पहुंच जाए। उन्होंने बताया कि पास बैठी मंत्री गुलाब देवी राजा दशरथ के चरित्र का वर्णन किया था। उसी से भावनात्मक स्थिति पैदा हो गई और आंखें नम हो गई थी।
टिकट कटने से कोई उदासी नहीं
संघमित्रा मौर्य ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं और कार्यकर्ता की तरह लगातार कार्य कर रहे हैं। मैं टिकट काटने पर उदास नहीं हूं। मेरा टिकट कल नहीं काटा गया, 24 तारीख को ही लिस्ट आ गई थी। अगर मुझे उदासी होनी होती तो 28 को या 24 को होती, नहीं की 2 तारीख को होती।
बताया टिकट कटने के कारण
संघमित्रा मौर्य ने कहा कि पार्टी ने कुछ अच्छा ही सोचा होगा। हम हमेशा सकारात्मक रहते हैं और इस पर विश्वास करते हैं कि कहीं कुछ अच्छा पार्टी और हमारे शुभचिंतकों द्वारा होना होगा। हम उसका स्वागत करेंगे।
पिता की पार्टी पर बोली संघमित्रा मौर्य
संघमित्रा मौर्य ने कहा कि मेरे टिकट कटने के पीछे पिता की नई पार्टी बनाने का कोई कारण नहीं है। मैं भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य कर रही हूं और मेरे कार्य का परिणाम आज नहीं तो कल जरूर मिलेगा। दूसरी पार्टी के नेताओं के वक्तव्य से हमारे ऊपर किसी प्रकार का फर्क नहीं पड़ता है। पिता और पुत्री का संबंध अपनी जगह है, उसे कोई खत्म नहीं कर सकता।
Also Read
22 Nov 2024 05:25 PM
बरेली में शुक्रवार को शराब के नशे में धुत दबंगों ने महिला प्रधान पर जानलेवा हमला कर दिया। उनके साथ मारपीट का भी आरोप है... और पढ़ें