बदायूं में नाबालिग से छेड़छाड़ : सैलून मालिक पर आरोप, बजरंग सेना ने की कार्रवाई की मांग

सैलून मालिक पर आरोप, बजरंग सेना ने की कार्रवाई की मांग
UPT | Budaun News

Nov 02, 2024 17:44

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए बजरंग सेना के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे...

Nov 02, 2024 17:44

Budaun News : उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात एक 7 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय पुलिस ने आरोपी सैलून मालिक के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सैलून मालिक पर आरोप
पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार रात की है। एक महिला अपनी 7 वर्षीय भतीजी के साथ डॉक्टर की दुकान पर दवा लेने गई थी। इसी दौरान पास में स्थित सैलून के मालिक ने बच्ची को बहाने से बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत कीं। आरोप है कि उसने बच्ची की कुछ तस्वीरें भी खींच लीं। किसी तरह बच्ची वहां से भागकर अपनी चाची के पास पहुंची और पूरी घटना बताई।



कड़ी कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए बजरंग सेना के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर और राष्ट्रीय संचेतक राहुल त्रिवेदी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

कानूनी कार्रवाई का आश्वासन
पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

इस खबर को भी पढ़ें- Meerut News : दिवाली बाद अब भैयादूज पर घर जाने के लिए रोडवेज बसों में मारामारी

Also Read

गाजियाबाद के जिला जज के खिलाफ प्रदर्शन और निलंबन की मांग

4 Nov 2024 08:47 PM

बरेली बरेली में अधिवक्ताओं का गुस्सा फूटा : गाजियाबाद के जिला जज के खिलाफ प्रदर्शन और निलंबन की मांग

बरेली में सोमवार को अधिवक्ताओं (वकीलों) का गुस्सा फूट गया। उन्होंने बार काउंसिल ऑफिस से लेकर कलेक्ट्रेट तक विरोध में जुलूस निकाला। और पढ़ें