ऑथर Mazkoor Alam

Badaun news : किसानों को झटका, दो हजार से ली जाएगी किसान सम्मान निधि वापस

किसानों को झटका, दो हजार से ली जाएगी किसान सम्मान निधि वापस
Uttar Pradesh Times | Kisan Samman Nidhi

Dec 28, 2023 18:22

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए बदायूं जिले में कुल 4.84 लाख किसान पात्र हैं। इन किसानों में 2060 किसान ऐसे हैं, जो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं।

Dec 28, 2023 18:22

बदायूं : जिले के दो हजार से अधिक किसानों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वापस ले ली गई है। अब इन किसानों को किसानों को सम्मान निधि में मिली रकम वापस करनी होगी। रकम वापस नहीं करने वाले किसानों से रिकवरी के लिए कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि ये 2000 ऐसे किसान हैं, जो इनकम टैक्स देते हैं, जबकि टैक्स देने वाले किसान सम्मान निधि की श्रेणी में नहीं आते। ऐसे किसानों की लिस्ट विभाग ने तैयार कर ली है। अब इन सभी किसानों से सम्मान निधि की रिकवरी की जाएगी।

‘जिन्होंने सम्मान निधि ली है, खुद वापस कर दें’ 
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए बदायूं जिले में कुल 4.84 लाख किसान पात्र हैं। इन किसानों में 2060 किसान ऐसे हैं, जो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं। इन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ अब नहीं दिया जाएगा। आयकरदाता किसानों के सम्मान निधि लेने की जानकारी पीएम पोर्टल से मिले डेटा से हुई। यह सम्मान निधि डीडी कृषि कार्यालय से संपर्क साधकर डायरेक्टर एग्रीकल्चर एंड फाइनेंस कंट्रोलर लखनऊ के खाते में वापस करनी है। 

15 किश्तें हो चुकी हैं जारी 
पिछले महीने तक पीएम किसान सम्मान निधि की 15 किश्तें जारी की जा चुकी हैं। जो इनकम टैक्स भरने वाले किसान हैं, उन्हें ये 15 किश्तें वापस करनी होगी। मिली जानकारी के अनुसार, अगर कोई इनकम टैक्स भरने वाला किसान खुद से सम्मान निधि वापस नहीं करता तो फिर ब्लॉक स्तरीय कृषि कर्मचारी किसानों के घर जाकर सम्मान निधि वापस कराने की कार्यवाही पूरी करवाएंगे। 

Also Read

गोशाला में गोवंश की मौत से नाराज डीएम, अधिकारियों पर कार्रवाई करने के दिए आदेश

8 Jan 2025 08:55 PM

बरेली Bareilly News : गोशाला में गोवंश की मौत से नाराज डीएम, अधिकारियों पर कार्रवाई करने के दिए आदेश

बरेली के अंतपुर गांव स्थित गौशाला में गोवंशीय पशुओं की मौत से जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने नाराजगी जताई है। बुधवार को सीडीओ जग प्रवेश के साथ मझगवां ब्लॉक की गौशाला का निरीक्षण... और पढ़ें