बरेली नगर निगम में गूंजा थप्पड़ कांड : अपर नगर आयुक्त का सफाई कर्मी को तमाचा मारने का वीडियो वायरल, जानें क्या हुआ ...

अपर नगर आयुक्त का सफाई कर्मी को तमाचा मारने का वीडियो वायरल, जानें क्या हुआ ...
UPT | घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

Dec 09, 2024 00:37

बरेली नगर निगम में एक विवादास्पद घटना सामने आई है। यहां के अपर नगर आयुक्त पर सफाई कर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप है। सफाई कर्मी को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसके साथ ही सफाई कर्मी ने पुलिस से शिकायत की। मगर,अभी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। यह मामला डीएम के पास गया है।

Dec 09, 2024 00:37

Bareilly News : यूपी के बरेली नगर निगम में एक विवादास्पद घटना सामने आई है। यहां के अपर नगर आयुक्त पर सफाई कर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप है। सफाई कर्मी को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसके साथ ही सफाई कर्मी ने पुलिस से शिकायत की। मगर,अभी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है। यह मामला डीएम के पास गया है। डीएम के निर्देश के बाद ही आगे कुछ फैसला होगा। हालांकि, यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। बताया जाता है कि शहर के बाकरगंज में रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मी ने कोई अभद्रता की। इसके बाद ही अपर नगर आयुक्त ने अचानक सफाई कर्मी को कई थप्पड़ मारा था। 

सफाई कर्मियों में गुस्सा, आयोग के सदस्य से शिकायत
इस घटना के बाद से गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया से मिलकर शिकायत की। वायरल वीडियो में अपर नगर आयुक्त ने सुपरवाइजर हेमंत सिंह से बातचीत कर सफाई कर्मचारी को बुलाने को बोला। कर्मचारी का कहना है कि जैसे ही मैं वहां पहुंचा, तो अपर नगरायुक्त ने गाली गलौच शुरू कर दी। थप्पड़ मारना शुरू कर दिए। उन्होंने बिना गलती थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। 

रैन बसेरों में गंदगी की शिकायत
ठंड शुरू होते ही रैन बसेरों में व्यवस्थाएं शुरू कराई जा रही थीं। पिछले दिनों डीएम ने भी निरीक्षण किया था। मगर, व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं मिलीं। इसके बाद डीएम ने अपर नगर आयुक्त को साफ सफाई और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार बारकगंज स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण करने गए थे। कुछ खामियां मिलने पर नाराजगी जताई थी। मगर, सफाई कर्मी की तरफ से गलत जवाब मिलने पर यह घटना हुई। सफाई कर्मी श्याम बाबू ने बताया कि रैन बसेरे पर ठेकेदार नईम शास्त्री की फर्म के माध्यम से सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हूं। रोज की तरह सुबह अपने तैनाती स्थल पर साफ सफाई कर रहा था,तभी सुबह लगभग 9 बजे अपर नगर आयुक्त सुनील यादव रैन बसेरे पर आए।

पुलिस से की शिकायत 
पीड़ित सफाई कर्मी ने बताया कि अपर नगर आयुक्त ने मेरे साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि अगर मेरी कोई गलती है, तो आप मेरे खिलाफ लिखित कार्रवाई करें। मगर, मार क्यों रहे हैं। इसके बाद भी वो पिटाई करते रहे। सफाई कर्मी ने बताया कि पूरी घटना रैन बसेरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। सफाई कर्मी को थप्पड़ मारने के मामले से गुस्साए कर्मचारियों ने विरोध कर सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य उमेश कठेरिया से मिले। उन्होंने कार्रवाई किए जाने की मांग कर ज्ञापन दिया। इसके साथ ही किला थाने में दी तहरीर दी है।

Also Read

पुलिस और कारोबारियों समेत कई प्रमुख लोगों को फंसाया था जाल में, जानें पूरा मामला

26 Dec 2024 08:17 PM

बरेली बरेली में हनीट्रैप गैंग की सरगना ममता उर्फ मधु गिरफ्तार : पुलिस और कारोबारियों समेत कई प्रमुख लोगों को फंसाया था जाल में, जानें पूरा मामला

बरेली में पुलिस ने हनीट्रैप गैंग गिरोह की सरगना को गिरफ्तार किया है। हनीट्रैप गैंग की सरगना ममता उर्फ मधु ने नेताओं, व्यापारियों, डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों को ब्लैकमेल कर बड़ी रकम वसूली थी। जिसके चलते काफी समय से शिकायत मिल रही थीं। शहर की बारादरी थाना पुलिस ने आ... और पढ़ें