बरेली में गुरुवार को एक बैंक के गार्ड की रायफल से अचानक गोली चलने के कारण अफरातफरी मच गई। यह घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक बैंक एटीएम के पास हुई। यहां ग्राहकों की भारी भीड़ जमा थी। गोली चलने की आवाज सुनते ही बैंक परिसर में भगदड़ मच गई, लेकिन सौभाग्यवश कोई हताहत नहीं हुआ।
बरेली में बैंक गार्ड की राइफल से फैली दहशत : एटीएम पर अचानक चली गोली, बाल-बाल बचे लोग
Nov 21, 2024 15:58
Nov 21, 2024 15:58
एटीएम में कैश डालते समय हुआ हादसा
शहर के सिविल लाइंस में अमृत धारा अस्पताल के सामने यस बैंक के एटीएम में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा होने से बच गया। एटीएम में कैश डालने आए गार्ड की रायफल से अचानक गोली चल गई, जो पास में खड़ी वैगन आर में जा लगी। इससे आसपास में हड़कंप मच गया। इस मामले में स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कैश डालने के लिए गार्ड के गाड़ी से उतरते ही हादसा हुआ। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक निजी बैंक में रोज की तरह ग्राहकों की भीड़ थी। बैंक के सुरक्षा गार्ड अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान गार्ड की रायफल से अचानक एक गोली चल गई।
जांच में जुटी कोतवाली पुलिस
शहर के सिविल लाइंस में गोली चलने की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। इस मामले में कोतवाल ने मीडिया को बताया कि अभी जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही बताया जाएगा कि गार्ड की राइफल से गोली चली है या किसी अन्य व्यक्ति ने गोली चलाई है। बैंक कर्मियों ने बताया कि गार्ड अपनी रायफल को उठा रहा था। इसी दौरान रायफल का गलती से ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। हालांकि, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना में किसी तरह की लापरवाही तो नहीं हुई। पुलिस ने बैंक के एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है और घटना के हर पहलू की जांच कर रही है। फिलहाल गार्ड के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन लापरवाही साबित होने पर उचित कदम उठाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : Bareilly News : घर में धन गढ़ा होने का झांसा देकर दंपति से 5 लाख की ठगी, दो तांत्रिक गिरफ्तार, जानें कैसे हुआ खुलासा
ये भी पढ़ें : बरेली में सनसनीखेज वारदात : पति ने पत्थर से कुचलकर की पत्नी की हत्या, आरोपी फरार, जानें पूरा मामला
Also Read
21 Nov 2024 06:17 PM
अधिवक्ता ने घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को दी। उन्होंने अपनी शिकायत में सबूत और दस्तावेज भी प्रस्तुत किए। इससे यह स्पष्ट होता है कि शिकायतों में उनके नाम और हस्ताक्षर का दुरुपयोग किया गया है। और पढ़ें