बरेली में टला बड़ा हादसा : बरेली-भोजीपुरा स्टेशन के बीच पलटने से बची रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस, ठंड से रेलवे ट्रैक में आई दरार

बरेली-भोजीपुरा स्टेशन के बीच पलटने से बची रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस, ठंड से रेलवे ट्रैक में आई दरार
UPT | चटकी रेल पटरी

Dec 09, 2024 23:51

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के बरेली सिटी-भोजीपुरा स्टेशन के बीच एयरफोर्स गेट के पास सोमवार को रामनगर वाया बरेली- आगरा को चलने वाली...

Dec 09, 2024 23:51

Bareilly News : पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के बरेली सिटी-भोजीपुरा स्टेशन के बीच एयरफोर्स गेट के पास सोमवार को रामनगर वाया बरेली- आगरा को चलने वाली आगरा फोर्ट एक्सप्रेस पलटने से बच गई। यह घटना ठंड के कारण रेलवे ट्रैक में दरार आने के चलते आई। उस समय आगरा फोर्ट ट्रेन ट्रैक से गुजर रही थी, लेकिन पेट्रोलिंग कर्मचारी ने तत्काल ट्रेन को रूकवाया। इसके बाद सतर्कता और सही समय पर लिए गए निर्णयों के चलते एक बड़ी दुर्घटना टल गई है। 



रेल पटरी चटकने से ट्रेनों की थमी रफ्तार, पैसेंजर परेशान
बरेली सिटी-भोजीपुरा रेलखंड पर पटरी में दरारा आने से ट्रेनों को जगह- जगह रोकना पड़ा। इसके बाद इंजीनियरिंग टीम ने रेल पटरी को दुरुस्त किया। इंजीनियरिंग टीम ने बताया कि नियमित जांच के दौरान रेलवे कर्मियों ने पटरी में दरार देखी। इसके बाद तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया। जिसके चलते ट्रेनों को रोक दिया गया। मगर, इससे यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा। रेलवे कर्मियों की बड़ी सतर्कता और समझदारी से बड़ा हादसा टल गया है।

 ये भी पढ़ें : बसपा नेता हत्याकांड का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार : गुजरात से लाया जा रहा था 25 हजार का इनामी, डीआईजी से बहन की गुहार

कंट्रोल रूम के मैसेज से हड़कंप, कॉशन से चलाई ट्रेन
इज्जतनगर रेल मंडल के कंट्रोल रूम से जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। तुरंत ही आनन-फानन में ट्रेन संख्या 15055 आगरा फोर्ट- रामनगर एक्सप्रेस को इज्जतनगर स्टेशन पर रोकना पड़ा। यहां ट्रेन को करीब 33 मिनट तक कंट्रोल किया गया। इस बीच रेलवे ट्रैक को इंजीनियरिंग विभाग की टीम ठीक करने में जुटी रही। इसके बाद ट्रेन को इज्जतनगर से चलाया गया। इसके अलावा भी अप और डाउन लाइन की ट्रेनों को जगह-जगह रोकना पड़ा। बताया जाता है कि जहां रेल पटरी टूटी मिली थी। वहां से ट्रेनों को 20 किमी प्रतिघंटा का कॉशन लगाकर ट्रेनों को गुजारा जा रहा था।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : प्रयागराज में मिलेंगी काशी जैसी सुविधाएं, घाटों पर हाईमास्ट-छतरी और चेंजिंग रूम की व्यवस्था

 सर्दी में क्यों चटकती हैं रेल पटरी
इस घटना से ट्रेन में सवार यात्री बेहद घबरा गए। हालांकि, जब उन्हें स्थिति के बारे में बताया गया, तो उन्होंने राहत की सांस ली। यात्रियों ने रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों की सतर्कता की सराहना की। इज्जतनगर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि ठंड के मौसम में पटरियों में दरारें पड़ने की घटनाएं आम हो सकती हैं। इसके लिए नियमित जांच और निगरानी की जाती है। इस घटना के बाद ट्रैक की मरम्मत का काम तुरंत शुरू कर दिया गया है और ट्रेन को कुछ देर बाद सुरक्षित रूप से रवाना किया गया। रेलवे ने इस घटना के बाद अन्य पटरियों की जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने कहा कि ठंड के मौसम में ट्रैक की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Also Read

बाल हितैषी पंचायत की श्रेणी में मिला दूसरा पुरस्कार, सीएम योगी ने दी बधाई

12 Dec 2024 01:59 AM

बरेली बरेली का भरतौल ग्राम पंचायत ने बढ़ाया यूपी का मान : बाल हितैषी पंचायत की श्रेणी में मिला दूसरा पुरस्कार, सीएम योगी ने दी बधाई

भरतौल को बाल हितैषी पंचायत की श्रेणी में देश में द्वितीय स्थान हासिल हुआ है। यूपी से सिर्फ भरतौल ग्राम पंचायत को ही बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार की श्रेणी में चुना गया। बुधवार को विज्ञान भवन में राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान समारोह हुआ। और पढ़ें