बरेली में कचहरी पर दिनदहाड़े वकील पर फायरिंग : चार हमलावर गिरफ्तार, घटना के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश

चार हमलावर गिरफ्तार, घटना के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश
UPT | घटना के बाद जुटी अधिवक्ताओं की भीड़

Jan 10, 2025 20:36

बरेली कचहरी में शुक्रवार को पांच हथियारबंद हमलावरों ने अधिवक्ता राजाराम के चैंबर में घुसकर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। इस घटना से कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया...

Jan 10, 2025 20:36

Bareilly News : बरेली कचहरी में शुक्रवार को पांच हथियारबंद हमलावरों ने अधिवक्ता राजाराम के चैंबर में घुसकर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। इस घटना से कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ सिटी और कोतवाल मौके पर पहुंचे। अधिवक्ताओं ने चार हमलावरों को मौके से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। एक हमलावर भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। मौके से तमंचा भी बरामद किया गया है।

अधिवक्ताओं ने चार हमलावरों को पकड़ा, पुलिस को सौंपा
हमले के बाद अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर आरोपियों को घेर लिया। फायरिंग करने वाले पांच में से चार हमलावरों को अधिवक्ताओं ने दबोच लिया, जबकि एक भाग निकला। पकड़े गए आरोपियों को अधिवक्ताओं ने पुलिस के हवाले किया। इस दौरान पुलिस ने अधिवक्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने तमंचा बरामद कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मामले की जांच कर रही है। घटना के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।



फायरिंग के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश, पुलिस कर रही पूछताछ
दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से अधिवक्ता भड़क उठे। वकीलों ने आरोपियों की पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस के साथ एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अधिवक्ताओं से आरोपियों को बचाते हुए चारों को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार, कुछ हमलावर बाइक और स्कूटी से आए थे। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज से घटना की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने घटना की जांच के लिए कचहरी परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। आरोपियों का वकील के साथ क्या विवाद था, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि चारों आरोपी अधिवक्ता के क्लाइंट थे। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Also Read

इज्जतनगर रेल मंडल की 6 फरवरी तक रद्द, जानें सबकुछ

22 Jan 2025 10:39 AM

बरेली यात्रीगण कृपया ध्यान दें : इज्जतनगर रेल मंडल की 6 फरवरी तक रद्द, जानें सबकुछ

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल ने 23 जनवरी यानी कल से 16 ट्रेन 6 फरवरी तक रद्द (कैंसिल) करने का फैसला लिया है। जिसके चलते 14 दिन यात्रियों का सफर काफी मुश्किल होगा... और पढ़ें