Bareilly News : स्टूडेंट के दो गुटों में फायरिंग, एक छात्र घायल, चार आरोपी गिरप्तार

स्टूडेंट के दो गुटों में फायरिंग, एक छात्र घायल, चार आरोपी गिरप्तार
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Oct 30, 2024 19:22

बरेली में एक इंटर कॉलेज के स्टूडेंट (छात्रों) के बीच कहासुनी हो गई। स्टूडेंट के आपसी झगड़े के बाद एक छात्र पर उसके ही साथियोंने तमंचे से हमला कर....

Oct 30, 2024 19:22

Bareilly News : यूपी के बरेली में एक इंटर कॉलेज के स्टूडेंट (छात्रों) के बीच कहासुनी हो गई। स्टूडेंट के आपसी झगड़े के बाद एक छात्र पर उसके ही साथियोंने तमंचे से हमला कर गोली चला दी। इसमें एक स्टूडेंट घायल हो गया। घायल स्टूडेंट को उसके परिजनों ने बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



ये भी पढ़ें : Diwali 2024 in Prayagraj : गाय के गोबर से बनी गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां और दीये खूब बिक रहे, दिल्ली एनसीआर में डिमांड

गोली मारकर आरोपी स्टूडेंट फरार
बरेली देहात के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी ललित यादव ए इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का स्टूडेंट है। ललित अपने परिवार के साथ फरीदपुर नगर के स्टेशन रोड पर रहते हैं। कॉलेज के प्रबंधक योगेंद्र शर्मा ने मीडिया को बताया कि ललित और आरोपी  सोमवार दोपहर में किसी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए थे। इसके बाद दोनों स्टूडेंट ने ललित को धमकी भी दी थी। झगड़े के बाद ललित का एक दोस्त उसे डोसा खिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया, जब वे रेलवे फाटक के पास पहुंचे, तो पीछे से आए दो स्टूडेंट ने तमंचे से ललित पर गोली चला दी। यह गोली उसकी कमर के नीचे जांघ में लगी। गोली लगते ही ललित बाइक से गिर पड़ा और हमलावर वहां से फरार हो गए। 

ये भी पढ़ें : कस्टडी से फरार हुआ पशु तस्करी का आरोपी : पूछताछ के लिए थाने लाया गया था युवक, पिकअप से पुलिस को रौंदने का मामला

पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल 
बताया जाता है कि बदला लेने की नीयत से किया हमला किया गया था।  झगड़े के बाद आरोपी स्टूडेंट ने बदला लेने की नीयत से ललित पर हमला किया। इंस्पेक्टर फरीदपुर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। घायल स्टूडेंट की हालत की पष्टि के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही।

Also Read

निरस्त ट्रेनों का संचालन शुरू, यात्रियों को मिली राहत

30 Oct 2024 07:44 PM

बरेली दिवाली पर रेलवे ने खत्म किया मेगा ब्लॉक : निरस्त ट्रेनों का संचालन शुरू, यात्रियों को मिली राहत

बरेली होकर चलने वाली आठ ट्रेनों को मंगलवार से फिर से शुरू किया गया है। इसके साथ ही, रूट बदलकर चलाई जा रही 14 ट्रेनों का संचालन भी सामान्य रूट पर शुरू हो गया है... और पढ़ें