Bareilly News : अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का लिपिक 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, ट्रांसफर के नाम पर ली रकम, मुकदमा दर्ज

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का लिपिक 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, ट्रांसफर के नाम पर ली रकम, मुकदमा दर्ज
UPT | आरोपी लिपिक का फोटो

Nov 12, 2024 19:48

बरेली में एक बार फिर रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। इस बार एंटी करप्शन टीम (भ्रष्टाचार निवारण संगठन) ने अल्पसंख्यक कल्याण....

Nov 12, 2024 19:48

Bareilly News : यूपी के बरेली में एक बार फिर रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। इस बार एंटी करप्शन टीम (भ्रष्टाचार निवारण संगठन) ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय के वरिष्ठ सहायक मुहम्मद आसिफ को 18 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वरिष्ठ सहायक ने दूसरी जगह ट्रांसफर करने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि, बताया जाता है कि एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई के बाद मामला खत्म करने को काफी कोशिश की गई थी। मगर, टीम ने एक नहीं सुनी।



पहली किश्त में ही शिकंजा
एंटी करप्शन टीम को पीड़ित ने बताया कि वर्तमान में वह मदरसा मंजूरिया अख्तरूल उलूम रजपुरा, बहेड़ी में तैनात है। वहां से अपना तबादला (ट्रांसफर) बसुधरन जागीर में कराना चाहता था। ट्रांसफर को काफी कोशिश की। इसी दौरान अल्पसंख्यक कार्यालय विभाग के वरिष्ठ सहायक से बात की। वरिष्ठ सहायक ने ट्रांसफर के नाम पर एक लाख रुपये की डिमांड की। इसके बाद तय हुआ कि 18 हजार रुपये हर महीने की किश्त देनी होगी। यह रिश्वत पूरी एक लाख रुपये होने के बाद ट्रांसफर हो जाएगा। मगर, यह बात पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम को बताई। जिसके चलते टीम ने आरोपी को पहली किश्त देने के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया। 

ये भी पढ़ें : तिगरी मेला 2024 : हवन-पूजन व गंगा दुग्धाभिषेक में श्रद्धालुओं व अतिथियों ने लिया हिस्सा, हर तरफ दिखी आस्था

लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई को टीम गठित 
ट्रांसफर कराने की काफी कोशिश की। मगर, ट्रांसफर न होने पर पीड़ित ने अल्पसंख्यक अधिकारी खिलाफ विजिलेंस में शिकायत का फैसला लिया। उसने पैसों की डिमांड पूरी करने के बाद एसपी विजिलेंस अरविंद कुमार से लिखित शिकायत की। इसके बाद एसपी ने आरोपी को ट्रेप करने के लिये एक टीम गठित की। इस मामले की सूचना डीएम को दी। दो सरकारी गवाह लेने के बाद टीम मंगलवार को वरिष्ठ सहायक को पकड़ने पहुंच गई। पीड़ित ने वरिष्ठ सहायक आसिफ को 18 हजार रुपये की रिश्वत जैसे ही दी। उसी वक्त टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उसके हाथ धुलवाये गए। उनमें पाउडर और लाल रंग निकला। आरोपी आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मगर, इसके बाद आरोपी काफी परेशान था। उसने साजिश के तहत फंसाने का भी आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें : अजय राय ने योगी सरकार पर लगाया आरोप : कहा- छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, उपचुनाव के कारण परीक्षा की तारीख जारी...
 

Also Read

नाथ कॉरिडोर को ताजमहल मार्ग की तरह सुंदर बनाएगी बीडीए, धार्मिक प्रतीकों से होगी सजावट

14 Nov 2024 09:20 PM

बरेली Bareilly News : नाथ कॉरिडोर को ताजमहल मार्ग की तरह सुंदर बनाएगी बीडीए, धार्मिक प्रतीकों से होगी सजावट

बरेली का नाथ कॉरिडोर ताजमहल के रास्तों (मार्ग) की तरह सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा। यह फैसला बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने लिया है। और पढ़ें