Bareilly News : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन, केश तर्पण और यज्ञ कर जताया विरोध

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन, केश तर्पण और यज्ञ कर जताया विरोध
UPT | ज्ञापन देते लोग

Dec 14, 2024 14:15

बरेली में बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों के खिलाफ समाज के विभिन्न संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इन संगठनों ने केश तर्पण और यज्ञ कर अपने गुस्से का इजहार किया...

Dec 14, 2024 14:15

Bareilly News : यूपी के बरेली में बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों के खिलाफ समाज के विभिन्न संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इन संगठनों ने केश तर्पण और यज्ञ कर अपने गुस्से का इजहार किया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भी प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा। इसमें बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने की मांग की गई। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा और उनके धार्मिक स्थलों पर हमलों को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन और धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बताया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत सरकार से इस मुद्दे को उठाने की अपील की।

केश तर्पण और यज्ञ से जताया विरोध
अखंड भारत ट्रस्ट की ओर से प्रदर्शनकारियों ने बरेली में केश तर्पण और यज्ञ का आयोजन किया। इस प्रतीकात्मक विरोध के माध्यम से उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट की और भगवान से न्याय की प्रार्थना की। इसके साथ ही डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। वृन्दावन से आए स्वामी सच्चिदानंद नाराज़गी जताकर डीएम ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। काफी मुश्किल से उनको मनाकर उठाया। अखंड भारत गौरव ट्रस्ट के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ट्रस्ट के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सिविल लाइंस स्थित दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्र हुए थे।



सत्ता परिवर्तन के बाद बढ़े हमले
ट्रस्ट के संस्थापक संरक्षक अनिल मुनि ने बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में केश तर्पण कर विरोध जताया। मुनि का कहना है कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद लगातार हिन्दुओं का नरसंहार हो रहा है। मंदिर और मठों को नष्ट किया जा रहा है। बांग्लादेश की सरकार मौन है और हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर रही है। बल्कि हमला करने वालों का मूक समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज एकजुट होकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे नरसंहार का विरोध करेगा। 

प्रदर्शन में बैनर और पोस्टर के साथ की नारेबजी
प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनके धार्मिक अधिकारों की रक्षा के लिए भारत सरकार से कदम उठाने की मांग की गई। ज्ञापन में यह भी आग्रह किया गया कि बांग्लादेश सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जाए ताकि वह अपने देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा को रोके। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि भारत एक पड़ोसी देश होने के नाते, बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की मदद के लिए कदम उठाए। उन्होंने मानवता और न्याय के लिए वैश्विक समर्थन की भी अपील की। इस दौरान चित्रगुप्त पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर सच्चिदानंद पशुपति, आचार्य संजीव गौड़, सुमन रस्तोगी, राजीव अग्रवाल, सुनील शर्मा, दुर्गेश, रमेश कुमार अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद थे।

Also Read

एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही बरतने पर 3 दारोगा सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

14 Dec 2024 08:01 PM

बरेली Bareilly News : एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही बरतने पर 3 दारोगा सहित 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

बरेली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले छह पुलिसकर्मियों को निलंबित... और पढ़ें