उत्तर प्रदेश के बरेली में चार अलग-अलग हादसों में चार लोगों की जान चली गई। जिनमें एक छात्र भी शामिल है। इन हादसों में दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक युवक की मौत बिजली लाइन ...
सड़क हादसा : बरेली में चार अलग-अलग घटनाओं में चार की मौत, दो छात्र घायल
Dec 30, 2024 18:15
Dec 30, 2024 18:15
बिजली की लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत
शहर के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव निवासी बुद्धसेन (35 वर्ष) जो मजदूरी का काम करता था। उसकी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वह गांव के पास कमुआ मोड़ पर लकड़ी काटने गया था और उसी दौरान पेड़ के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन की चपेट में आ गया। बिजली का तार पेड़ से टकराने के कारण पूरे पेड़ में करंट आ गया, जिससे बुद्धसेन की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में परिजनों ने उसे खोजते हुए शव पेड़ से लटका पाया। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चक्की का पटा लगने से एक व्यक्ति की मौत
बरेली देहात के भमौरा थाना क्षेत्र के नकटपुर गांव निवासी जयपाल सिंह (50 वर्ष) की चक्की के पटा लगने से मौत हो गई। जयपाल सिंह पड़ोस के गांव जबलपुर में चक्की पर काम करते थे। काम करते वक्त उनका पेट चक्की के पटे में फंस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। पत्नी उमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बरेली देहात के बहेड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के लहसुई गांव निवासी शिवलाल (32 वर्ष) की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। शिवलाल अपनी बाइक से दाऊकी बाजार जा रहे थे। तभी चेचाई चौकी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मृतक के परिवार को सूचित किया है। शिवलाल के दो बेटे हैं और वह खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे।
कैंट क्षेत्र में स्टूडेंट की मौत, दो अन्य घायल
शहर के कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी हिमांशु दास (18 वर्ष) और उसके दो साथी एमईएस ग्राउंड में बाइक चला रहे थे। अचानक तीनों ने अपनी बाइक किनारे कच्ची सड़क पर खड़ी कर दी। इसी दौरान सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने तीनों छात्रों को टक्कर मार दी, जिससे हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Also Read
4 Jan 2025 09:59 PM
यूपी के बरेली में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं आंवला विधानसभा से विधायक धर्मपाल सिंह के आवास पर मुर्दाबाद के नारे लगाने वालों का शांति भंग में... और पढ़ें