‌Bareilly News : भाजपा विधायक की दरोगा से हुई बहस, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जुल्म के खिलाफ समर्थकों के साथ ज्ञापन देने गए थे

भाजपा विधायक की दरोगा से हुई बहस, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जुल्म के खिलाफ समर्थकों के साथ ज्ञापन देने गए थे
UPT | ज्ञापन देते भाजपा विधायक संजीव अग्रवाल।

Aug 22, 2024 20:41

भाजपा विधायक संजीव अग्रवाल सर्व सनातन समाज के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे थे। इस दौरान कुछ लोग झंडा नीचे किए थे। डयूटी पर तैनात दरोगा राहुल ने कुछ लोगों को पीछे रहने और झंडे को ऊपर उठाने के लिए कहा।

Aug 22, 2024 20:41

Bareilly News : बरेली की कैंट विधानसभा से भाजपा विधायक संजीव अग्रवाल समर्थकों के साथ गुरुवार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जुल्म के खिलाफ कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे। इसी दौरान एक दरोगा पर उन्होंने नाराजगी जताई। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल दरोगा को हड़का रहे हैं कि नजरें नीची कर। उनका ज्ञापन लेने के लिए खड़े सिटी मजिस्ट्रेट उस वक्त मुस्कुरा रहे थे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चाएं शुरू हो गई हैं। 

विधायक समर्थक और सब इंस्पेक्टर में कहासुनी 
भाजपा विधायक संजीव अग्रवाल सर्व सनातन समाज के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे थे। इस दौरान कुछ लोग झंडा नीचे किए थे। डयूटी पर तैनात दरोगा राहुल ने कुछ लोगों को पीछे रहने और झंडे को ऊपर उठाने के लिए कहा। इसको लेकर विधायक समर्थक और दरोगा में कहासुनी हो गई। विधायक ने अपने समर्थकों का बचाव किया। उन्होंने दरोगा पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बहस मत कर नजरें नीची कर। ज्ञापन लेने को खड़े सिटी मजिस्ट्रेट मुस्कुरा रहे थे। इसके बाद वह सब इंस्पेक्टर को समझाते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने दरोगा को वहां से हटाकर विधायक को शांत कराया।

बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जताया गुस्सा
भाजपा विधायक ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर लोगों में गुस्सा है। सर्व समाज ने ज्ञापन में कहा कि हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में निवर्तमान सरकार के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश है। बांग्लादेश में हिंसा, विद्रोह एवं तोड़फोड़ जारी है। यह आक्रोश राजनीति से हटकर धार्मिक उन्माद में बदल गया है। इससे वहां के अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है। हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के घरों, प्रतिष्ठानों के साथ ही महिलाओं, बच्चों पर भी भयानक अत्याचार किया जा रहा है। सरकार अल्पसंख्यकों को रक्षा करने में विफल है। भारत में बांग्लादेशी और म्यांमार के निवासी अवैध रूप से पूरे देश में कस्बों गांवों तक फैल जाए हैं और हिन्दुओं के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

Also Read

खाद्य सुरक्षा विभाग की लैब जांच में पाया गया आर्सेनिक की मात्रा अधिक

16 Sep 2024 10:21 PM

बरेली पैकेज्ड और बोतलबंद पानी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक : खाद्य सुरक्षा विभाग की लैब जांच में पाया गया आर्सेनिक की मात्रा अधिक

बरेली की दुकानों पर बिकने वाला पैकेट बंद और बोतल का पानी सेहत के लिए काफी खतरनाक है। यह लीवर और किडनी के साथ ही सेहत भी खराब कर सकता है। इसमें आर्सेनिक की मात्रा अधिक पाई गई है। और पढ़ें