गन्ना विकास समिति के चेयरमैन बने तेजपाल : भाजपाइयों ने मनाया जश्न, विपक्षियों ने नामांकन न होने पर दिया था धरना

भाजपाइयों ने मनाया जश्न,  विपक्षियों ने नामांकन न होने पर दिया था धरना
UPT | जीत के बाद चेयरमैन समर्थकों के साथ

Oct 17, 2024 23:49

यूपी के बरेली देहात में मीरगंज सहकारी गन्ना विकास समिति के चुनाव में तेजपाल सिंह को निर्विरोध चेयरमैन चुना गया है। ठिरिया खुर्द गांव के निवासी तेजपाल सिंह ने इस पद के लिए नामांकन किया ...

Oct 17, 2024 23:49

Bareilly News : यूपी के बरेली देहात में मीरगंज सहकारी गन्ना विकास समिति के चुनाव में तेजपाल सिंह को निर्विरोध चेयरमैन चुना गया है। ठिरिया खुर्द गांव के निवासी तेजपाल सिंह ने इस पद के लिए नामांकन किया था और उन्हें जीत का प्रमाण पत्र चुनाव अधिकारी तृप्ति गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया। हरिराम को उप चेयरमैन के रूप में चुना गया। चुनाव के बाद, तेजपाल सिंह के समर्थकों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया और उनका स्वागत फूल मालाओं से किया गया। हालांकि, चुनाव के दौरान कुछ धांधली के आरोप भी लगे थे, जिनमें विपक्षी दलों ने नामांकन में बाधा डालने का दावा किया।

विपक्षियों ने नामांकन न होने पर दिया था धरना
सहकारी गन्ना विकास समिति के चुनाव में विपक्षी दलों के नेताओं ने जिले भर में धांधली का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं को नामांकन ही नहीं करने दिया गया। इसको लेकर नामांकन कक्षों के बाहर धरना दिया था। जिसके चलते काफी कहासुनी भी हुई थी। फरीदपुर और मीरगंज में पुलिस से झड़प भी हुई। मगर, इसके बाद नामांकन नहीं करने दिया। इसीलिए विपक्षी दलों के नेताओं ने निर्विरोध जीतने का आरोप लगाया है।



भाजपाइयों ने मनाया जश्न
तेजपाल सिंह के चेयरमैन बनने पर उनके समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। इसमें केवल एक ही संचालक पद के लिए मतदान हुआ। इस अवसर बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख मीरगंज गोपाल कृष्ण गंगवार, चौधरी छत्रपाल सिंह, रमेश कुर्मी, योगेंद्र सिंह उर्फ बबलू, चंद्र प्रकाश, ओमपाल गंगवार, भगवान सिंह, एडवोकेट यशवंत सिंह, राजेंद्र सिंह गंगवार, केपी राना, होरीलाल प्रधान, राजेंद्र कुमार गंगवार, विशाल गंगवार समेत समस्त डायरेक्टर मौजूद रहे। उन्होंने फूल मालाओं से नवनिर्वाचित समिति के चेयरमैन तेजपाल सिंह फौजी का जोरदार स्वागत स्वागत किया। इसके साथ ही बधाई दी।

Also Read

10 साल पहले मर्डर में आया था नाम, फिर लॉरेंस गैंग के साथ जुड़कर बन गया कुख्यात अपराधी

18 Oct 2024 01:46 PM

बदायूं बदायूं का रहने वाला है शूटर योगेश : 10 साल पहले मर्डर में आया था नाम, फिर लॉरेंस गैंग के साथ जुड़कर बन गया कुख्यात अपराधी

दिल्ली के जिम संचालक नादिर शाह की हत्या के मामले में मथुरा पुलिस ने एक शूटर और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सक्रिय सदस्य योगेश उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पता चला कि... और पढ़ें