बरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में मार्च निकाला। इसमें गृह मंत्री द्वारा संसद में की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध किया गया। कांग्रेसियों का आरोप है कि इन बयानों के जरिए सरकार जनता का ध्यान महत्वपूर्ण मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है।
बरेली में कांग्रेसियों ने निकाला डॉ.भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च : बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को बाबा साहब का किया अपमान
Dec 25, 2024 15:24
Dec 25, 2024 15:24
कांग्रेस का आरोप, जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाना मकसद
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि सरकार डॉ. अंबेडकर के प्रति अपमानजनक बयान देकर जनता का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक असमानता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से भटकाना चाहती है। उन्होंने मांग की कि गृह मंत्री अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और इस्तीफा दें। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसमें गृह मंत्री के बयान की निंदा कर कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि डॉ. अंबेडकर के प्रति इस प्रकार की टिप्पणी न केवल उनके योगदान का अपमान है, बल्कि संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी आघात है। इस दौरान राज शर्मा, जुनैद हसन एडवोकेट, इलियास अंसारी,मुकेश बाल्मीकि, राजेश सिंह, सफदर अली आदि मौजूद थे।
मीरगंज में पुतला जलाने की कोशिश, पुलिस ने रोका
बरेली देहात की मीरगंज तहसील में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री का पुतला जलाने की कोशिश की। उन्होंने जुलूस निकालकर नारेबाजी की। बोले, भाजपा हमेशा संविधान विरोधी रही है। बोले, सरकार की ओर से अभी तक इस विरोध प्रदर्शन पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इसको लेकर खेद जताया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि गृह मंत्री ने माफी नहीं मांगी और इस्तीफा नहीं दिया, तो वे इस मुद्दे को लेकर व्यापक जन आंदोलन करेंगे। यह विरोध प्रदर्शन सामाजिक न्याय और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें डॉक्टर सत्येंद्र सिंह, पिंटू सागर, अंकित सागर, जसवीर सिंह, योगेंद्र सिंह, मनोज कुमार, हरीश कुमार एडवोकेट, विजयपाल सिंह आदि मौजूद थे।
Also Read
25 Dec 2024 07:00 PM
बरेली जिले के रामपुर- दिल्ली हाईवे पर बुधवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह हादसा परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के पास नदोसी गांव के समीप हुआ... और पढ़ें