बरेली में एक कंपनी के डायरेक्टर ने जमीन की सौदेबाजी में 20 लाख रूपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इस जमीन का सौदा वर्ष 2012 में 1.10 करोड़ रूपये में हुआ था।
Bareilly News : जमीन की सौदेबाजी में 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी, कंपनी के डायरेक्टर ने दर्ज कराई एफआईआर
Nov 02, 2024 18:38
Nov 02, 2024 18:38
इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
शहर की स्पान इंफ्रा डेवलपर्स के डायरेक्टर भरत कुमार ने सारनाथ ऑटोजोन प्राइवेट लिमिटेड के एमडी तरुण अग्रवाल, डायरेक्टर रवि अग्रवाल और कंपनी सेक्रेटरी कमल कुमार झाबर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इस मामले में शहर की बारादरी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। भरत कुमार का आरोप है कि वर्ष 2012 में 1.10 करोड़ रुपये में एक जमीन का सौदा तय हुआ था। इसमें 20 लाख रुपये का अग्रिम भुगतान (बयाना) किया गया था। इसके बाद रजिस्टर्ड एग्रीमेंट भी किया गया, लेकिन बैनामे की प्रक्रिया को बार-बार टाला गया। कई बार बात की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद पुलिस कार्रवाई कराई गई है।
फर्जी त्यागपत्र कराया तैयार
बताया जाता है कि भरत कुमार को बाद में पता चला कि उस जमीन से जुड़े कुछ मामले अदालत में लंबित हैं, जब एक विवाद सुलझ गया, तो उन्होंने बैनामा करने के लिए नोटिस भेजा, लेकिन आरोपियों ने इस सौदे को रद्द करने के लिए फर्जी त्यागपत्र तैयार कर सौदे को अवैध करार देने की कोशिश की। उनकी राशि लौटाने से भी इनकार कर दिया। भरत कुमार ने अदालत के आदेश पर इस धोखाधड़ी की रिपोर्ट बारादरी कोतवाली में दर्ज कराई है। बरेली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की गई है।
Also Read
4 Nov 2024 08:47 PM
बरेली में सोमवार को अधिवक्ताओं (वकीलों) का गुस्सा फूट गया। उन्होंने बार काउंसिल ऑफिस से लेकर कलेक्ट्रेट तक विरोध में जुलूस निकाला। और पढ़ें