बरेली में ठगी का मामला : सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी, आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी

सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी, आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी
UPT | फाइल फोटो

Aug 01, 2024 20:01

बरेली में कुछ लोगों ने एक कंपनी खोलकर सैकड़ो लोगों से करोड़ों रूपये की ठगी कर ली। उन्हें आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही उनके रुपयों को दोगुना कर दिया जाएगा। मगर, ऐसा नहीं हुआ। यह जानकारी लोगों को हुई। इसके बाद आरोपियों से अपने रुपये वापसी की मांग की। मगर, आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। जिसके चलते गुरुवार को पीड़ित परिवारों ने एसएसपी से शिकायत कर दर्द बयां किया।

Aug 01, 2024 20:01

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक नया ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों ने एक कंपनी खोलकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है। पीड़ितों को कंपनी द्वारा आश्वासन दिया गया था कि उनके निवेश को जल्द ही दोगुना कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। इस धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद पीड़ितों ने अपनी राशि की वापसी की मांग की, लेकिन आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

बरेली के एसएसपी से मुलाकात की
गुरुवार को, पीड़ित परिवारों ने बरेली के एसएसपी से मुलाकात की और अपने दर्द का बयान किया। उन्होंने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी के खिलाफ जांच के निर्देश दिए हैं। 



रूपये मांगने पर जान से मारने की धमकी
पीड़ितों का कहना है कि आरोपी संजीव मौर्य, जो बारादरी थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी का निवासी है, केपीएस कंपनी का संचालक है। उसने सैकड़ों लोगों से पैसे इस वादे के साथ लिए थे कि वह उन्हें पांच साल में दोगुना कर देगा। हालांकि, अब न तो उनका पैसा लौटाया जा रहा है और न ही कोई जवाबदारी दिखाई जा रही है। जब पीड़ितों ने अपनी राशि की वापसी की मांग की, तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

5 साल में रूपये दोगुना करने का वायदा
पीड़ित लोगों का आरोप है कि आरोपी ने सैकड़ों लोगों से रूपये दोगुना करने के नाम पर लिए थे। उसका कहना था कि 5 साल में उनके रूपये दोगुने हो जाएंगे। इसके बाद लौटा देगा। मगर, आरोपी रूपये नहीं दे रहा है। उससे रूपये मांगे, तो जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसके चलते कोरल मौर्या, प्रीति मौर्या समेत तमाम लोग एसएसपी के पास पहुंचे। उन्होंने एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की।

Also Read

स्टूडेंट के दो गुटों में फायरिंग, एक छात्र घायल, चार आरोपी गिरप्तार

30 Oct 2024 06:09 PM

बरेली Bareilly News : स्टूडेंट के दो गुटों में फायरिंग, एक छात्र घायल, चार आरोपी गिरप्तार

बरेली में एक इंटर कॉलेज के स्टूडेंट (छात्रों) के बीच कहासुनी हो गई। स्टूडेंट के आपसी झगड़े के बाद एक छात्र पर उसके ही साथियोंने तमंचे से हमला कर.... और पढ़ें