बरेली जिले के आंवला तहसील के अंतपुर गांव स्थित गोशाला में ठंड के कारण कई गोवंशीय पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण पशुओं की स्थिति खराब हो रही है और मृत पशुओं के शव गोशाला में पड़े हैं।
बरेली में ठंड से गोवंशीय पशुओं की मौत : बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने प्रशासन को घेरा, किया हंगामा
Jan 08, 2025 16:30
Jan 08, 2025 16:30
तहसीलदार और बीडीओ के समझाने पर भी नहीं माने
गोवंशीय पशुओं की मौत के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। यह खबर मिलते ही सबसे पहले बीडीओ मझगवां अनुज कुमार पहुंचे। उन्होंने समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद नायब तहसीलदार और अलीगंज थाना प्रभारी रामरतन सिंह भी मौके पर पहुंच गए। मगर, उनकी समझाने की कोशिश भी नाकाम रही। एसडीएम एन. राम ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी हंगामा जारी रहा। हिंदू संगठनों के नेताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह इलाका पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह का निर्वाचन क्षेत्र है, लेकिन गोशालाओं की स्थिति बेहद खराब है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कुछ पशुओं की मौत सोमवार को और बाकी की मंगलवार में हुई।
डीएम को बुलाने पर अड़े
यह लोग डीएम को बुलाने पर अड़े थे। उनका कहना था कि डीएम मौके पर पहुंचकर गोशाला की स्थिति नहीं देखेंगे और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वह गोशाला से नहीं हटेंगे। हंगामे में शामिल संगठनों के पदाधिकारियों में नितिन महाजन, विकास शर्मा, आशीष हिंदू, शिवांश और नवीन शामिल थे। उन्होंने गोशाला में पशुओं की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित करने की मांग की। प्रशासन का कहना है कि गोवंशीय पशुओं की मौत की जांच की जाएगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके ही ठंड से बचाव के लिए गोशालाओं में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।
Also Read
8 Jan 2025 08:55 PM
बरेली के अंतपुर गांव स्थित गौशाला में गोवंशीय पशुओं की मौत से जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने नाराजगी जताई है। बुधवार को सीडीओ जग प्रवेश के साथ मझगवां ब्लॉक की गौशाला का निरीक्षण... और पढ़ें