बरेली में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई : चौकी इंचार्ज को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, पीड़ित को दी थी गिरफ्तारी की धमकी

चौकी इंचार्ज को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, पीड़ित को दी थी गिरफ्तारी की धमकी
UPT | आरोपी सब इंस्पेक्टर

Jan 07, 2025 17:26

बरेली में भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने एक चौकी इंचार्ज को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह सब इंस्पेक्टर गिरफ्तारी का डर दिखाकर रिश्वत की मांग कर रहा था।

Jan 07, 2025 17:26

Bareilly News : यूपी के बरेली में भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन टीम) ने एक चौकी इंचार्ज को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह सब इंस्पेक्टर गिरफ्तारी का डर दिखाकर रिश्वत की मांग कर रहा था। पीड़ित ने रुपये न होने की बात कही। मगर, वह धमकाने लगा। इसके बाद पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। जिसके चलते टीम ने चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम ने आरोपी इंचार्ज के खिलाफ देहात के देवरनिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसको जेल भेजने की तैयारी चल रही है। 

झूठे मुकदमें में जेल भेजने का आरोप
बरेली देहात के बहेड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के जीशान मलिक ने एंटी करप्शन टीम को बताया कि 31 दिसंबर, 2024 को पिपलिया चाटो गांव निवासी अनीस ने उनके चाचा और भाइयों के खिलाफ एक झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि, उसी दिन उन्होंने भी बहेड़ी थाने में मारपीट करने का शिकायती पत्र अनीस और उसके साथियों के खिलाफ दिया। मगर, बहेड़ी पुलिस ने उनकी तहरीर पर कोई मुकदमा नहीं लिखा। अनीस की तरफ से दर्ज मुकदमे की विवेचना करने वाले सब इंस्पेक्टर दीपचंद के पास जीशान साक्ष्य लेकर पहुंचा। मगर, सब इंस्पेक्टर ने कहा कि उनके ऊपर अफसरों का गिरफ्तारी का काफी दवाब है। अगर, आप लोगों को गिरफ्तारी से बचना है, तो 50 हजार रिश्वत देनी होगी नहीं तो फिर जेल जाना पड़ेगा।

एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से हड़कंप 
बरेली में एंटी करप्शन टीम लगातार रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। कुछ दिन पहले ही टीम ने आईटीआई के एक बाबू को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। मगर, अब सब इंस्पेक्टर दबोचा है। सब इंस्पेक्टर दीपचंद के खिलाफ देवरनिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उसको जेल भेजने की तैयारी है। जीशान का कहना है कि रूपये न होने पर असमर्थता जताई थी। मगर, सब इंस्पेक्टर ने धमकाया कि अब सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। मामले की शिकायत जीशान ने एंटी करप्शन के सीओ से की। सीओ ने जांच कराई तो खुलासा हो गया। इसके बाद ट्रैप सेट किया गया। इसके बाद 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Also Read

गोशाला में गोवंश की मौत से नाराज डीएम, अधिकारियों पर कार्रवाई करने के दिए आदेश

8 Jan 2025 08:55 PM

बरेली Bareilly News : गोशाला में गोवंश की मौत से नाराज डीएम, अधिकारियों पर कार्रवाई करने के दिए आदेश

बरेली के अंतपुर गांव स्थित गौशाला में गोवंशीय पशुओं की मौत से जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने नाराजगी जताई है। बुधवार को सीडीओ जग प्रवेश के साथ मझगवां ब्लॉक की गौशाला का निरीक्षण... और पढ़ें