शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में ग्राम पंचायत सचिव और किसान की मौत हो गई। यह दोनों हादसे होने के बाद वाहनों का...
बरेली में दर्द भरा हादसा : ग्राम पंचायत सचिव समेत दो की मौत, स्कूटी फिसलने से हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम
Nov 02, 2024 22:54
Nov 02, 2024 22:54
स्कूटी फिसलने से सड़क पर गिरे
शहर के सुभाषनगर थाना क्षेत्र निवासी ग्राम पंचायत सचिव प्रेमपाल सिंह (58 वर्ष) की शनिवार को मौत हो गई। वह ड्यूटी पर जाने को घर से निकले थे। उनकी स्कूटी फिसलने से मौत हो गई। वह सुभाषनगर से नवाबगंज की ओर अपनी स्कूटी पर निकले थे। मगर, रास्ते में अचानक उनकी स्कूटी फिसल गई। इससे वह सड़क पर गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
'=
ये भी पढ़ें : फूलपुर में गूंजेगी सपा की हुंकार : मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में अखिलेश यादव करेंगे जनसभा, तैयारियां तेज
परिवार में मचा कोहराम
इस घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार को भी इस दुखद घटना की सूचना दी गई। इसके बाद घर में शोक का माहौल है। मृतक प्रेमपाल सिंह अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए हैं। उनके साले संजीव कुमार ने बताया कि प्रेमपाल सिंह हमेशा की तरह ड्यूटी पर जा रहे थे।
ये भी पढ़ें : गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी : अम्बेडकरनगर में बनेंगे 37 खरीद केंद्र, अकबरपुर में जल्द शुरू होगी चीनी मिल
बस की टक्कर से किसान की मौत
बरेली देहात के देवरनिया थाना क्षेत्र के सेमी खेड़ा निवासी मुन्नालाल (40 वर्ष) की बस की टक्कर से मौत हो गई। उनके रिश्तेदार ने बताया कि वह खेत से घर आ रहे थे। इसी दौरान रोड क्रॉस करते समय अज्ञात बस ने टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही टक्कर मारने वाली बस की पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से तलाश शुरू कर दी। यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी बिंदा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
Also Read
4 Nov 2024 08:47 PM
बरेली में सोमवार को अधिवक्ताओं (वकीलों) का गुस्सा फूट गया। उन्होंने बार काउंसिल ऑफिस से लेकर कलेक्ट्रेट तक विरोध में जुलूस निकाला। और पढ़ें