बरेली में दर्दनाक रेल हादसा : लोको पायलट बजाता रहा हॉर्न, फिर भी ट्रैक से नहीं हटा छात्र, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

लोको पायलट बजाता रहा हॉर्न, फिर भी ट्रैक से नहीं हटा छात्र, ट्रेन की चपेट में आने से मौत
UPT | प्रतीकात्मक फोटो।

Nov 18, 2024 13:07

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में एक हृदयविदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। बरेली के नवाबगंज-पीलीभीत रेल मार्ग पर एक होनहार बीएससी छात्र की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई। यह घटना बिजौरिया स्टेशन के निकट घटी, जहां छात्र रेल पटरी पर बैठा हुआ था।

Nov 18, 2024 13:07

Bareilly News : पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के इज्जतनगर रेल मंडल के बरेली वाया नवाबगंज-पीलीभीत रेल खंड पर एक दुखद घटना घटी है। यहां ट्रेन के लोको पायलट (चालक) ने एक बीएससी के छात्र को बचाने की काफी कोशिश की। लेकिन, काफी प्रयासों के बाद भी वह छात्र को बचाने में असफल रहा। छात्र को रेल ट्रैक से हटाने के लिए लोको पायलट ने लगातार दो मिनट तक हॉर्न बजाया, लेकिन छात्र नहीं हटा। जिससे ट्रेन की चपेट में आकर छात्र की मौत हो गई। यह घटना बरेली के पास रेलवे क्रॉसिंग पर हुई। छात्र की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 
भैया दूज पर आया था घर
बरेली देहात के नवाबगंज कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी गौरव कुमार (18 वर्ष) शहर के एक प्राइवेट कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। वह भैया दूज पर अपने घर आया था। उसको कॉलेज जाना था। मगर, इससे पहले ही ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना पीलीभीत रेलखंड की बिजौरिया स्टेशन के पास हुई। ट्रेन के पायलट के मुताबिक, गौरव ट्रैक पर बैठा हुआ था। कई बार हॉर्न बजाने के बावजूद उसने ट्रैक से हटने की कोशिश नहीं की। उसके पास में मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि स्टूडेंट ट्रैक पर खड़ा होकर ट्रेन की ओर देख रहा था।


लोको पायलट ने ट्रेन की स्पीड की धीमी
एनईआर के लोको पायलट ने जैसे ही ट्रैक पर स्टूडेंट को देखा, उसने तुरंत हॉर्न बजाना शुरू कर दिया। करीब दो मिनट तक लगातार हॉर्न बजाकर उसे हटने का इशारा किया गया, लेकिन स्टूडेंट अपनी जगह से नहीं हटा। लोको पायलट ने ट्रेन की स्पीड को धीमा करने की कोशिश की, लेकिन दूरी कम होने के कारण ट्रेन रुक नहीं सकी। ट्रेन की चपेट में आने से स्टूडेंट की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद रेलवे अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि स्टूडेंट मानसिक रूप से परेशान था। हालांकि, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन पुलिस आत्महत्या की संभावना से इनकार नहीं कर रही है।

ये भी पढ़ें : बरेली में 200 रुपये के बिल को लेकर बवाल : कैफे संचालक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

स्टूडेंट पढ़ने में था तेज 
स्टूडेंट के परिजनों को जैसे ही इस हादसे की खबर मिली। इसमें बाद घर में मातम छा गया। परिजनों ने बताया कि स्टूडेंट पढ़ाई में अच्छा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह गुमसुम रहता था। परिवार ने उसके किसी मानसिक तनाव के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि लोको पायलट ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन स्टूडेंट अपनी जगह से हिला ही नहीं। एक चश्मदीद ने कहा कि"अगर वह थोड़ा भी हट जाता, तो उसकी जान बच सकती थी," रेलवे अधिकारियों ने कहा कि लोको पायलट ने समय पर स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश की। "हमारे लोको पायलट ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया और हॉर्न बजाकर अलर्ट किया, लेकिन दुर्भाग्य से यह हादसा हो गया।"

ये भी पढ़ें : Bareilly News : देवरनियां थाना इंस्पेक्टर पर अश्लील बातचीत का आरोप, वायरल ऑडियो ने मचाया हड़कंप, जांच जारी

Also Read

कैंटोनमेंट बोर्ड की भूमि पर बुलडोजर कार्रवाई, 40 से अधिक अवैध मकान ध्वस्त

18 Nov 2024 09:19 PM

बरेली Bareilly News : कैंटोनमेंट बोर्ड की भूमि पर बुलडोजर कार्रवाई, 40 से अधिक अवैध मकान ध्वस्त

बरेली सैन्य क्षेत्र में सोमवार को एक बार फिर बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिली। यहां कैंटोनमेंट बोर्ड की जमीन पर बने 40 से अधिक मकानों को चिह्नित कर उनका ध्वस्तीकरण किया गया। और पढ़ें