बरेली में 200 रुपये के बिल को लेकर बवाल : कैफे संचालक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

कैफे संचालक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
UPT | मारपीट का फोटो

Nov 18, 2024 12:27

बरेली में एक मामूली लेनदेन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सिर्फ 200 रुपये के बिल भुगतान को लेकर शुरू हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि कुछ लोगों ने कैफे संचालक को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

Nov 18, 2024 12:27

Bareilly News : यूपी के बरेली में एक मामूली लेनदेन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सिर्फ 200 रुपये के बिल भुगतान को लेकर शुरू हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि कुछ लोगों ने कैफे संचालक को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। यह घटना शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की है, जहां एक कैफे संचालक और ग्राहकों के बीच 200 रुपये के बिल भुगतान को लेकर बहस हो गई। कैफे संचालक ने आरोप लगाया कि ग्राहक ने पैसे देने से इनकार कर दिया और जब उसने इसका विरोध किया तो बात बढ़ गई। गुस्से में ग्राहक ने अपने दोस्तों को बुला लिया। आरोप है कि इसके बाद उन्होंने कैफे संचालक को दुकान से बाहर खींच लिया। इसके बाद बाजार में दौड़ा-दौड़ा कर उसकी पिटाई की।

खाना खाने के बाद विवाद
शहर के राजेन्द्र नगर निवासी शितिज सक्सेना का डीडीपुरम में फूड पार्थ नाम से रेस्टोरेंट हैं। कुछ युवक रेस्टोरेंट पर खाना खाने आए थे। वह खाना खाने के बाद बिल को लेकर झगड़ा करने लगे। रेस्टोरेंट मालिक ने इसको विरोध किया तो उन्होंने मालिक और रेस्टोरेंट के स्टाफ को सड़क पर दौड़ाकर पीट दिया। इस घटना को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन कोई भी कैफे संचालक को बचाने के लिए आगे नहीं आया। कैफे संचालक ने बताया कि वह अपनी मेहनत की कमाई को लेकर सिर्फ अपना हक मांग रहा था, लेकिन आरोपियों ने न केवल उसे गालियां दीं, बल्कि लोहे की रॉड और डंडों से उसकी पिटाई भी की। मैंने कभी नहीं सोचा था कि 200 रुपये के लिए मेरी जान पर बन आएगी। मैं अब डरा हुआ हूं और न्याय की उम्मीद कर रहा हूं।


पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस स्टेशन जाकर तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अर्श रजा समेत 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें : बरेली में पुश्तैनी ज़मीन पर कब्जे की कोशिश : युवक पर फायरिंग, नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
ये भी पढ़ें : Bareilly News : देवरनियां थाना इंस्पेक्टर पर अश्लील बातचीत का आरोप, वायरल ऑडियो ने मचाया हड़कंप, जांच जारी

Also Read

किराए के मकान में फंदे से लटका मिला शव, इटावा के निवासी थे कारिंदर सिंह

18 Nov 2024 06:02 PM

शाहजहांपुर शाहजहांपुर में रोडवेज बस कंडक्टर ने की आत्महत्या : किराए के मकान में फंदे से लटका मिला शव, इटावा के निवासी थे कारिंदर सिंह

शाहजहांपुर के सदर बाजार क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। रोडवेज बस के कंडक्टर 35 वर्षीय कारिंदर सिंह का शव उनके किराए के मकान में फंदे से लटका हुआ पाया गया। और पढ़ें