जहर खाकर थाने पहुंची थी युवती : अखिलेश ने महिला सुरक्षा को लेकर खड़े किए सवाल, कार्रवाई की मांग

अखिलेश ने महिला सुरक्षा को लेकर खड़े किए सवाल, कार्रवाई की मांग
UPT | Akhilesh yadav

Nov 07, 2024 21:17

पीलीभीत के अमरिया कस्बे की एक युवती ने बुधवार शाम विषाक्त पदार्थ का सेवन कर पुलिस थाने में पहुंचकर मदद की मांग की। युवती का आरोप था कि कस्बे के एक युवक ने प्रेम संबंधों में धोखा देते हुए किसी अन्य स्थान पर शादी कर ली थी...

Nov 07, 2024 21:17

Pilibhit News : पीलीभीत के अमरिया कस्बे की एक युवती ने बुधवार शाम विषाक्त पदार्थ का सेवन कर पुलिस थाने में पहुंचकर मदद की मांग की। युवती का आरोप था कि कस्बे के एक युवक ने प्रेम संबंधों में धोखा देते हुए किसी अन्य स्थान पर शादी कर ली थी, जिससे वह मानसिक रूप से आहत थी। विषाक्त पदार्थ खाने के बाद युवती को तुरंत पुलिस द्वारा जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। लेकिन, रात करीब दस बजे उसकी तबियत गंभीर हो गई और चिकित्सकों ने उसे बरेली रेफर कर दिया। बरेली में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। इस पर अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए भाजपा पर निशाना साधा है।

अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
युवती की मौत के मामले पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और लिखा कि उसकी वीडियो का हवाला देकर पुलिस की कार्यशैली एवं महिला सुरक्षा पर भी सवाल उठाए हैं। अखिलेश यादव ने मामले की गहन जांच की मांग की और कहा कि यदि किसी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सरकार को मृतका के परिवार को एक करोड़ रुपये की संवेदना राशि प्रदान करनी चाहिए।
  प्रेमी पर शादी का झांसा देकर धोखा देने का आरोप
पीलीभीत में प्रेमी की बेवफाई के चलते युवती ने दुनिया ही छोड़ दी। युवती का युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती का आरोप था कि प्रेमी ने उसके साथ शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। युवती को जब प्रेमी की दूसरी जगह शादी करने की बात पता चली तो वह सीधे जहर खाकर थाने पहुंच गई और युवक पर कार्रवाई करने की बात कही। पुलिस युवती को समझा ही रही थी कि युवती थाने में ही हालत बिगड़ने लगी। पुलिस कर्मियों को जब युवती के जहर खाने की बात का पता चला तो हड़कंप मच गया। युवती को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।



युवती ने थाना प्रभारी पर लगाए आरोप
युवती की मौत के मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह विषाक्त पदार्थ सेवन करने के बाद तड़पती हुई अपना दर्द बयां करती नजर आ रही है। वीडियो में युवती थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह कहती है कि पुलिस ने न केवल उसके मामले में लापरवाही बरती, बल्कि मुकदमा दर्ज करने में भी पुलिस की मिलीभगत थी। हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने इन आरोपों को निराधार और बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि युवती के विषाक्त पदार्थ खाने की जानकारी मिलने के बाद उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया था और पुलिस ने मामले में पूरी तत्परता से कार्रवाई की थी।

दुपट्टे में बंधा मिला कीटनाशक
जिला अस्पताल में भर्ती के दौरान पुलिस को युवती के दुपट्टे में कुछ संदिग्ध सामग्री बंधी मिली। जांच करने पर उसमें कीटनाशक पदार्थ मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि युवती के मामले में फाइनल रिपोर्ट पहले ही दर्ज कर दी गई थी, लेकिन अन्य आरोपों की जांच की जा रही है।

Also Read