पीलीभीत से दर्दनाक खबर : लड़की की चप्पल के चक्कर में फंस गई युवक की जान, रील बनाना पड़ा महंगा

लड़की की चप्पल के चक्कर में फंस गई युवक की जान, रील बनाना पड़ा महंगा
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Feb 22, 2024 15:53

बुधवार सुबह में अंजलि को पहुंचाने के लिए बाकि तीनों उसके गांव जा रहे थे। जिसके बाद किसी वाहन से वो लोग पौटा डैम पर पहुंचे। जहां चारों लोग नीचे उतर कर पानी में...

Feb 22, 2024 15:53

Short Highlights
  • चारों को प्राकृतिक नजारे देखने और रील बनाने का शौक था।
  • पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया।
Pilibhit News : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से दर्दनाक खबर आई है। पीलीभीत के पौटा डैम पर 4 दोस्त रील बना रहे थे। जिसके बाद रील बनाते समय लड़की की चप्पल पानी में चली गई। चप्पल पानी में जाने के बाद चप्पल निकालने के लिए लड़की के 2 दोस्त पानी में कूद गए। लेकिन 2 में से एक युवक पानी में बह गया। दोनों लड़के में से एक को तैरना आता था, जिस कारण उसकी जान बच गई लेकिन दूसरा लड़का तैरना नहीं जानता था। जिस कारण वो पानी में बह गया। गोताखोरों की तलाश के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका है।

युवक का नहीं चल पाया है कोई पता
18 वर्षीय विपिन कुमार, 16 वर्षीय धीरज मिश्रा, 17 वर्षीय सत्यम पासवान और 16 वर्षीय अंजलि मौर्य साथ में रहते थे। सभी लोग मजदूरी करते हैं। बुधवार सुबह में अंजलि को पहुंचाने के लिए बाकि तीनों उसके गांव जा रहे थे। जिसके बाद किसी वाहन से वो लोग पौटा डैम पर पहुंचे। जहां चारों लोग नीचे उतर कर पानी में अपने मोबाइल से रील बना रहे थे। रील बनाते समय ही अंजलि की चप्पल गलती से पानी में बह गई। जिसे लेने के लिए अंजलि के दो दोस्त धीरज और सत्यम पानी में उतर गए। धीरज तैरना जानता था, इसीलिए वह तो पानी से बाहर आ गया लेकिन सत्यम तैरना नहीं जानता था। जिस कारण वह तेज बहाव में बह गया। उन सबके शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंच गए। सूचना मिलने पर अमरिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया।

चारों को था रील बनाने का शौक
चारों को प्राकृतिक नजारे देखने और रील बनाने का शौक था। इसलिए जब अंजलि के घर जाने का कार्यक्रम बना तो सभी ने एक साथ जाने का प्लान बनाया। लेकिन चप्पल के चक्कर में एक युवक पानी में बह गया। जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।

Also Read

रोजा जंक्शन यार्ड में रिमॉडलिंग के चलते ये ट्रेनें कैंसिल, जानें पूरी डिटेल

7 Jul 2024 08:53 PM

बरेली बरेली से मेरठ और लखनऊ का सफर हुआ मुश्किल : रोजा जंक्शन यार्ड में रिमॉडलिंग के चलते ये ट्रेनें कैंसिल, जानें पूरी डिटेल

बरेली से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस को दो से पांच अगस्त तक निरस्त किया गया है। पहले 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस को एक अगस्त से... और पढ़ें