पीलीभीत में बेखौफ हुए चोर : एक रात में दो पेट्रोल पंपों पर धावा, 60 लीटर डीजल केन में भरकर फरार

एक रात में दो पेट्रोल पंपों पर धावा, 60 लीटर डीजल केन में भरकर फरार
UPT | AI Generated

Jan 11, 2025 21:35

पीलीभीत जिले में इन दिनों चोरों की हिम्मत बढ़ गई है। अब चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए हाईवे पर स्थित व्यापारी नेता के पेट्रोल पंप को अपना शिकार बना लिया...

Jan 11, 2025 21:35

Pilibhit News : पीलीभीत जिले में इन दिनों चोरों की हिम्मत बढ़ गई है। अब चोरों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए हाईवे पर स्थित व्यापारी नेता के पेट्रोल पंप को अपना शिकार बना लिया। चोरों ने पंप से 60 लीटर डीजल चोरी कर लिया। जब सेल्समैन ने उन्हें दौड़ा लिया, तो चोर कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। इस घटना से नाराज व्यापारियों ने पुलिस को तहरीर दी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पेट्रोल पंप से डीजल चोरी, सेल्समैन के दौड़ते ही भागे चोर
नगर के हाईवे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने व्यापार मंडल के चेयरमैन विक्रम नरेश जायसवाल का पेट्रोल पंप है। शनिवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे एक लग्जरी कार पंप पर आकर रुकती है। कार की आगे की सीट से एक नकाबपोश युवक उतरता है और पंप मशीन में फीडिंग कर नोजल उठाता है। इसके बाद वह कार में बैठकर पीछे रखी केन में डीजल भरने लगता है। जब पहली केन भरने के बाद वह दूसरी केन में डीजल भर रहा होता है, तभी सेल्समैन को कुछ गड़बड़ महसूस होती है। सेल्समैन दौड़कर वहां पहुंचता है, लेकिन उसे आता देख चोर तुरंत नोजल पाइप फेंककर कार लेकर फरार हो जाते हैं। घटना के बाद पेट्रोल पंप पर अफरातफरी का माहौल बन जाता है।



चोरों ने व्यापारी के दूसरे पंप पर भी की कोशिश
पहले पेट्रोल पंप से डीजल चुराने के बाद करीब 15 मिनट बाद वही कार व्यापारी के दूसरे पंप पर ईंटगांव पहुंचती है। चोर पंप की मशीनों के पास कार रोकते हैं और डीजल भरने की कोशिश करते हैं। लेकिन इस बार मशीन लॉक होने के कारण उनका प्लान फेल हो जाता है। सुबह जब पंप स्वामी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक किया। इसके बाद व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अरविंद अवस्थी, विकेश जायसवाल, सुधीर सक्सेना और अरविंद शुक्ला समेत कई व्यापारी थाने पहुंचे। वहां इंस्पेक्टर को घटना की पूरी जानकारी दी और फुटेज भी दिखाया। व्यापारियों ने बताया कि पिछले साल भी इसी तरह डीजल चोरी की घटना हो चुकी है। इंस्पेक्टर ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रही कार के नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने जुटाए अहम सुराग
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रही कार के नंबर की जांच की। हिस्ट्री खंगालने पर पता चला कि उस कार का लखनऊ और कानपुर में कई बार चालान हो चुका है। इन चालानों के जरिए पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पुलिस अब फुटेज के आधार पर कार और उसके मालिक की पूरी जानकारी जुटा रही है। ईंटगांव में स्थित पेट्रोल पंप पर भी चोर डीजल चोरी की कोशिश में थे। हालांकि, वहां की मशीन लॉक होने की वजह से वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस फिलहाल चोरों की गिरफ्तारी के लिए सक्रियता से जांच कर रही है।

Also Read