पीलीभीत जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने नाम बदलकर युवती से दोस्ती की और उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। युवक ने अपनी सच्चाई छुपाई और युवती को इस विश्वास में रखा ...
विशाल निकला नजम : भेद खुला तो युवती पर शादी के लिए धर्मांतरण का दबाव डाला, शिकायत दर्ज
Jan 04, 2025 19:19
Jan 04, 2025 19:19
शादी नहीं निकाह की बात
यह मामला सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला का है, जहां 19 वर्षीय युवती की जान पहचान जहानाबाद क्षेत्र के मोहल्ला कच्ची हवेली निवासी नजम नाम के युवक से हुई। युवक ने अपना नाम विशाल बताया और युवती से दोस्ती कर ली। धीरे-धीरे वह युवती के करीब आया और शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाए। कुछ समय बाद युवती को युवक की असली पहचान का पता चला, तो उसने आरोपी से इस बारे में बात की। आरोपी ने अपनी असलियत छुपाने के लिए युवती के परिजनों से भी संपर्क किया और धर्मांतरण का दबाव बनाते हुए निकाह की बात की।
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
आरोपी युवक ने युवती को धमकी दी कि अगर उसने इस मामले की शिकायत की तो वह उसे जान से मार देगा। हालांकि, युवती ने हिम्मत दिखाई और अपने पिता के साथ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी पवन कुमार पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
6 Jan 2025 06:58 PM
शाहजहांपुर जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां 52 वर्षीय एक व्यक्ति ने कक्षा-7वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक गांव की है... और पढ़ें