खालिस्तानी आतंकियों की एम्बुलेंस का एक्सीडेंट : शव लेकर पंजाब जा रहे थे पुलिसकर्मी, बाल-बाल बचे

शव लेकर पंजाब  जा रहे थे पुलिसकर्मी, बाल-बाल बचे
UPT | खालिस्तानी आतंकियों की एम्बुलेंस का एक्सीडेंट

Dec 25, 2024 12:29

पीलीभीत में पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान मारे गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों के शवों को लेकर पंजाब जा रही एक एम्बुलेंस का मंगलवार रात को एक दुर्घटना का शिकार हो गया...

Dec 25, 2024 12:29

Rampur News : पीलीभीत में पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान मारे गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों के शवों को लेकर पंजाब जा रही एक एम्बुलेंस का मंगलवार रात को एक दुर्घटना का शिकार हो गया। रामपुर बाईपास पर अज्ञात वाहन ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी, जिसके बाद एम्बुलेंस में सवार पुलिसकर्मी और ड्राइवर किसी प्रकार बाल-बाल बच गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस में हड़कंप मच गया और जिले के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

दूसरे एंबुलेंस में किया रवाना
दरअसल, रामपुर के पुलिस अधीक्षक, विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब पीलीभीत से तीन आतंकियों के शवों को पंजाब ले जाया जा रहा था। एम्बुलेंस को टक्कर मारने के बाद वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जल्दी से मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीनों आतंकियों के शवों को दूसरी एम्बुलेंस में ट्रांसफर कर पंजाब के लिए रवाना किया। यह हादसा उस दौरान हुआ, जब एम्बुलेंस एक सुरक्षित मार्ग पर यात्रा कर रही थी।



पुलिस मेठभेड़ में मारे गए
इससे पहले, 24 दिसंबर को पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में पंजाब पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकवादी मारे गए थे। इन आतंकियों के पास से दो AK-47 राइफल, दो पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों को गोली लगी और वे घायल अवस्था में पुलिस के कब्जे में आ गए। बाद में अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

कई हमलों में शामिल थे ये आतंकी
इन आतंकवादियों का संबंध पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले से था, जिसमें पंजाब पुलिस को इनकी तलाश थी। इन आतंकियों के खिलाफ कई गंभीर अपराधों का आरोप था और वे कई हमलों में शामिल थे। मुठभेड़ के बाद, उनकी शिनाख्त की गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने उन्हें अपने राज्य में वापस ले जाने का निर्णय लिया था।

दो पुलिसकर्मी भी हुए घायल
घटना के बाद, पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने इस सफलता को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि संयुक्त अभियान के चलते खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकवादियों की गतिविधियों को नाकाम किया गया। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। 

ये भी पढ़ें- संभल शिव मंदिर : 100 साल पुराने कुएं की खुदाई के दौरान फिर तनाव, हिंदू पक्ष ने की पूजा की मांग, पुलिस तैनात

Also Read

बोला-फेमस होने के लिए साक्षत्कार लेना चाहता था

25 Dec 2024 10:23 PM

संभल इंटरव्यू देने के लिए सीओ अनुज चौधरी पर दबाव बनाने वाले यूट्यूबर गया जेल : बोला-फेमस होने के लिए साक्षत्कार लेना चाहता था

मुरादाबाद के मैनाठेर थाना अंतर्गत गांव ताहरपुर निवासी मशकूर रजा दादा ट्रांसपोर्टर है। इसके अलावा वह यूट्यूब पर चैनल बना लिया है। मशकूर रजा 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के संबंध में सीओ अनुज चौधरी का साक्षात्कार लेना चाहता था।  और पढ़ें