पीलीभीत में बड़ा हादसा : सवारी से भरे टेंपो को कंटेनर ने मारी टक्कर, तीन महिलाओं की मौत, 14 लोग घायल

सवारी से भरे टेंपो को कंटेनर ने मारी टक्कर, तीन महिलाओं की मौत, 14 लोग घायल
UPT | पीलीभीत में बड़ा हादसा

Apr 21, 2024 19:19

पीलीभीत जिले में रविवार को बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग पर कंटेनर ने टेंपो को रौंद दिया जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए...

Apr 21, 2024 19:19

Pilibhit News : पीलीभीत जिले में बड़ा हादसा हो गया है। रविवार को बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग पर कंटेनर ने टेंपो को रौंद दिया जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में लिया है।

घायलों की चल रहा इलाज
जानकारी के मुताबिक बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग पर पतरासा-नवादा के बीच सवारी से भरे टेंपो को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। टेंपो चालक सवारी बैठाकर बरखेड़ा से बीसलपुर की ओर जा रहा था। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई और 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा पतरासा और नवादा के बीच हुआ है। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए बरखेड़ा सीएचसी लाया गया। जहां से कुछ घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

तीन महिलाओं की मौके पर मौत
बताया जा रहा है कि टेंपो में करीब 16 सवारी थी। हादसे में बीसलपुर के मोहल्ला दुबे निवासी चंद्रकली(65) पत्नी संतराम व उनकी जेठानी उमेरी देवी (70) पत्नी रोशनलाल और बरेली क्योलाडिया के गांव अटंगा चांदपुर निवासी फूलबानो की मौत हुई है। सूचना मिलने के बाद घायलों के परिजन सीएचसी पहुंच गए। वहीं मृतकों के परिवारों में चीख-पुकार मची हुई है।

Also Read

रोजा जंक्शन यार्ड में रिमॉडलिंग के चलते ये ट्रेनें कैंसिल, जानें पूरी डिटेल

7 Jul 2024 08:53 PM

बरेली बरेली से मेरठ और लखनऊ का सफर हुआ मुश्किल : रोजा जंक्शन यार्ड में रिमॉडलिंग के चलते ये ट्रेनें कैंसिल, जानें पूरी डिटेल

बरेली से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस को दो से पांच अगस्त तक निरस्त किया गया है। पहले 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस को एक अगस्त से... और पढ़ें