Bareilly News : पुलिस ने मुठभेड़ में दो अंतरजनपदीय लुटेरों को पकड़ा, दिल्ली एनसीआर में करते थे लूट

पुलिस ने मुठभेड़ में दो अंतरजनपदीय लुटेरों को पकड़ा, दिल्ली एनसीआर में करते थे लूट
UPT | पुलिस मुठभेड़ के बाद अस्पताल में भर्ती घायल बदमाश।

Nov 08, 2024 23:53

शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिलाओं के साथ लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश भागने की कोशिश में गिरकर घायल हो गया।

Nov 08, 2024 23:53

Bareilly News : शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिलाओं के साथ लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा बदमाश भागने की कोशिश करने के दौरान गिरकर घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरपीएफ बैरक के पास पुलिस की घेराबंदी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक बाइक से आरपीएफ बैरक के पास से गुजर रहे हैं। सूचना के आधार पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने घेराबंदी की। इसके साथ ही बदमाशों को रुकने का इशारा किया। मगर, जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक बदमाश नागर सिंह को घायल कर दिया, जबकि दूसरा बदमाश अमित उर्फ रवि भागने की कोशिश में गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


आरोपियों से 1.82 लाख की रकम बरामद
पुलिस ने आरोपियों से एक तमंचा, दो कारतूस, एक बाइक और 1 लाख 82 हजार रुपये की नकद राशि बरामद की है। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के बाद पता चला कि वे बुजुर्ग महिलाओं और अन्य महिलाओं से चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे। इन बदमाशों ने बरेली के अलावा गाजियाबाद, इटावा और कन्नौज में भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया था।

जानें क्या बोले सीओ 
सीओ फर्स्ट पंकज श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि पुलिस ऐसे सर्राफा व्यापारियों की भी तलाश कर रही है, जो इन बदमाशों से लूटी हुई संपत्ति खरीदते थे। पुलिस ने अब तक दोनों बदमाशों के अन्य गिरोह के साथी और उनके नेटवर्क का पता लगाने के लिए छापेमारी जारी रखी है।
ये भी पढ़ें: बरेली में सड़क हादसा : रामपुर के दो दोस्तों की मौत, एक की 20 दिन बाद होनी थी शादी
ये भी पढ़ें : बरेली में मैनपुरी के सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत : ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत, परिवार में मचा कोहराम

Also Read

मदरसा छात्रों से मारपीट कर वीडियो किया वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

2 Jan 2025 07:24 PM

बरेली Bareilly News : मदरसा छात्रों से मारपीट कर वीडियो किया वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बरेली शहर में एक बार फिर से साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई है। इस बार बिहारीपुर इलाके के झगड़े वाली मठिया पर कुछ असमाजिक तत्वों ने हमला किया... और पढ़ें