बरेली के सेंथल में स्थित एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य (प्रिंसिपल) ने तुगलकी फरमान जारी किया है। प्रिंसिपल ने एक मुस्लिम स्टूडेंट (छात्र) को दाढ़ी रखने पर कॉलेज से निकाल दिया। इसके साथ ही एग्जाम में फेल करने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में पढ़ना है, तो दाढ़ी कटवानी पड़ेगी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
'...तो स्कूल छोड़ो, मदरसे में जाओ' : बरेली में इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल का तुगलकी फरमान, दाढ़ी रखने पर छात्र को कॉलेज से निकालने की धमकी दी
Aug 03, 2024 01:05
Aug 03, 2024 01:05
दाढ़ी है.... तो स्कूल छोड़ो, मदरसे में जाओ
आजाद नौरंग इंटर कॉलेज की स्थापना स्वतंत्रता सेनानी प्रताप चन्द्र आजाद और नवाबगंज के लोकप्रिय विधायक बाबू नौरंग लाल के नाम पर की गई थी। यह कॉलेज क्षेत्र के सभी धर्म और जातियों के लोगों के लिए शिक्षा का प्रमुख केंद्र रहा है। हालांकि, वर्तमान प्रधानाचार्य श्रीराम अचल खरवार ने इस कॉलेज में पढ़ने वाले मुस्लिम छात्रों के लिए एक नया फरमान जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि दाढ़ी रखने वाले छात्रों को कॉलेज में पढ़ाई की अनुमति नहीं होगी।
डीएम से मामले की शिकायत
नगर पंचायत सेंथल के नई बस्ती निवासी जीशान अली ने जिलाधिकारी को भेजी गई एक शिकायत में बताया कि उनका भाई फरमान अली कक्षा नौ का छात्र है और 2023 से इस स्कूल में पढ़ रहा है। प्रिंसिपल पिछले एक महीने से फरमान अली पर दाढ़ी कटवाने का दबाव बना रहे हैं और ऐसा न करने पर नाम काटने की धमकी दे रहे हैं। जीशान ने आरोप लगाया कि 31 जुलाई को सुबह नौ बजे जब वह स्कूल गए, तो प्रिंसिपल ने कहा कि यह मदरसा नहीं है, कॉलेज है, यहां दाढ़ी रखकर बच्चे को नहीं पढ़ा सकते हैं।
एससी-एसटी एक्ट में एफआईआर की धमकी
जब जीशान अली ने प्रिंसिपल से इस फैसले के कानूनी आधार के बारे में पूछा, तो प्रिंसिपल बौखला गए और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने लगे। जीशान ने प्रधानाचार्य के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
जिला पंचायत अध्यक्ष का बयान
इस कॉलेज का प्रबंधन जिला पंचायत के अंतर्गत आता है। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी और समुचित कार्रवाई की जाएगी। स्वतंत्रता सेनानी पीसी आजाद के पोते प्रभाष चन्द्र आजाद ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई और कहा कि यह स्कूल उनके दादा जी और विधायक नौरंग लाल जी के नाम पर है। इस मामले ने क्षेत्र में काफी विवाद खड़ा कर दिया है और सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर व्यापक चर्चा हो रही है। प्रशासनिक स्तर पर उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।
Also Read
30 Oct 2024 06:09 PM
बरेली में एक इंटर कॉलेज के स्टूडेंट (छात्रों) के बीच कहासुनी हो गई। स्टूडेंट के आपसी झगड़े के बाद एक छात्र पर उसके ही साथियोंने तमंचे से हमला कर.... और पढ़ें