बरेली में एक अगस्त यानी कल से शहर और देहात के इलाकों की जमीन और मकानों के लिए नए सर्किल रेट लागू हो जाएंगे। नए सर्किल रेट लागू करने के लिए 15 दिन पहले से प्रशासन और निबंधन विभाग के अफसरों द्वारा तैयारियां चल रही थी।
बरेली में प्रॉपर्टी होगी महंगी : एक अगस्त से नए सर्किल रेट होंगे लागू, जानें कहां-कहां बढ़ेंगे रेट...
Jul 31, 2024 19:27
Jul 31, 2024 19:27
3 से 5 हजार तक बढ़ेंगे रेट
शहर से लेकर देहात तक में सर्किल रेट तीन से पांच हजार रुपये तक बढ़ाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद उन इलाकों में बढ़ोत्तरी अधिक की गई है, जहां भवन और भूमि की बिक्री और खरीद अधिक हुई है। फिलहाल फाइनल सूची का मसौदा तैयार कर लिया गया है। प्रशासन के अनुसार सर्किल रेट निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से तैयार किए गए हैं।
यहां के बढ़ेंगे सर्किल रेट
उपनिबंधन द्वितीय की जारी सूची में नगरीय इलाकों की संख्या 169, राजस्व गांवों की संख्या 161 है। 50 मोहल्ले और कालोनियों के सर्किल रेट बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। तहसील सदर के अभयपुर, गोपालपुर, उमरसिया, उड़ला जागीर, कांधरपुर, करेली, जुरिया, जुल्फिकार, सैदपुर चुन्नीलाल, चनेहटी चनेहटा, इचौलिया, ठिरिया, निजावत खां, दोहना, धौरेरा माफी, नरियावल, नवदिया, नगरिया कला, भरतौल, मनपुरिया, रम्पुरा माफी, खजुरिया सैदपुर, कुम्हरा, बारीनगला,, भिडौलिया,अटा कायस्थान, महानगर, बभिया,भोजीपुरा, मुडिया करगैना, चौबारी, पीपलसाना, रौंधी, अहमद नगर, रजपुरा माफी कमुआ जादोपुर आदि।
नए सर्किल रेट से इन इलाकों में जमीन और मकान हो जाएंगे महंगे
शहर के इंद्रापुरम, जाग्रतिनगर, वृंदावन गार्डन, पटेल विहार 12 हजार के बजाए 13500 रुपये, आवास विकास सिविल लाइंस में 50 हजार के बजाए 55 हजार, आशीष पार्क रायल कालोनी में 32 हजार के बजाए 35 हजार, किला क्रासिंग केपास 42 हजार के बजाए 45 हजार, चौपुला रेलवे कालोनी में 29 हजार के बजाए 32 हजार, आलमगीरीगंज में 52 हजार के बजाए 56 हजार रुपये, रेलवे कालोनी इज्जतनगर में 30 हजार के बजाए 33 हजार रुपये, डीडीपुरम, एकतानगर, राजेन्द्रनगर, इन्द्रापुरम, जाग्रतिनगर, पटेल विहार, डेलापीर से सलेक्शन प्वाइंट चौराहा तक 55 से 60 हजार और 60 हजार से 65 हजार रुपये पीर बहोड़ा परतापुर, पुलिस वैरियर, एयरफोर्स गेट, डेलापीर, बिहारमान नगला, 19 से 26 हजार तक, किला पुल से नैनीताल मार्ग, मिनी बाईपास 38 हजार से 41500 तक, पीलीभीत बाईपास कालोनियों में 16 से 19 हजार के बजाए 17 से 28 हजार तक, सुभाषनगर का 13500 से 15500 तक, महानगर का 40 से 43 हजार, वीर सावरकर नगर 15 हजार से 18500, ट्रिवटीनाथ कालोनी 34 हजार से 37 हजार, पवन विहार 27 हजार से 30 हजार, जनकपुरी 35 से 38 हजार, माडल डाउन 48 हजार से 52 हजार तक, रामवाटिका 36 हजार से 39500, रामपुर गार्डन 54 हजार से 59 हजार रुपये तक का प्रस्ताव भेजा गया था।
Also Read
30 Oct 2024 06:09 PM
बरेली में एक इंटर कॉलेज के स्टूडेंट (छात्रों) के बीच कहासुनी हो गई। स्टूडेंट के आपसी झगड़े के बाद एक छात्र पर उसके ही साथियोंने तमंचे से हमला कर.... और पढ़ें