बारिश में डूबे रेल ट्रैक : एनईआर ने रद्द की 12 ट्रेन, तीन ट्रेन की शर्ट टर्मिनेट, जानें क्या बोले यात्री ...

एनईआर ने रद्द की 12 ट्रेन, तीन ट्रेन की शर्ट टर्मिनेट, जानें क्या बोले यात्री ...
UPT | रेल ट्रैक के पास पानी

Jul 09, 2024 20:04

बरेली में मंगलवार को बारिश से राहत मिल गई है। मगर, उत्तराखंड के पहाड़ों पर होने वाली बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के रेल ट्रैक भी बारिश के पानी में डूब चुके हैं। जिसके चलते ट्रेनों को निरस्त (रद्द) करने का सिलसिला मंगलवार को भी कायम रहा।

Jul 09, 2024 20:04

Bareilly News : यूपी के बरेली में मंगलवार को बारिश से राहत मिल गई है। मगर, उत्तराखंड के पहाड़ों पर होने वाली बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के रेल ट्रैक भी बारिश के पानी में डूब चुके हैं। जिसके चलते ट्रेनों को निरस्त (रद्द) करने का सिलसिला मंगलवार को भी कायम रहा। इससे यात्री काफी परेशान हैं। यात्रियों ने नाराजगी जताई है। सोमवार को एनईआर के इज्जतनगर रेल मंडल ने रेल ट्रैक पर पानी आने के बाद 16 ट्रेन रद्द की थी। मगर, मंगलवार को 12 ट्रेन रद्द की हैं।इज्जतनगर रेल मण्डल के पीलीभीत-शाहजहाँपुर रेल खण्ड पर स्थित बीसलपुर-निगोही स्टेशन के बीच पुल संख्या-68 पर वर्षा का पानी खतरे के निशान से ऊपर आ जाने के कारण रेल संरक्षा को ध्यान में रखकर ट्रेन निरस्त की गई हैं। इसके साथ ही कुछ ट्रेन शार्ट टर्मिनेट की गई हैं।

यह ट्रेन आज की रद्द
एनईआर ने पीलीभीत से 09 जुलाई को चलने वाली 05417 पीलीभीत-शाहजहाँपुर,बरेली सिटी से चलने वाली 05339 बरेली सिटी-पीलीभीत, 05340 पीलीभीत-बरेली सिटी, 05327 बरेली सिटी-लालकुंआ, 05364 लालकुंआ-मुरादाबाद, 05363 मुरादाबाद-लखनऊ, 05393 पीलीभीत-टनकपुर, 05392 टनकपुर-पीलीभीत, 05311 बरेली सिटी-पीलीभीत, 05312 पीलीभीत-बरेली सिटी, 05330 पीलीभीत-बरेली सिटी, 05418 शाहजहाँपुर-पीलीभीत को मंगलवार को रद्द कर दिया है।।इसके साथ ही पीलीभीत-भोजीपुरा रेल खण्ड पर स्थिति पीलीभीत-शाही स्टेशनों के बीच वर्षा के पानी के बहाव और रेनकट के कारण पीलीभीत से 09 जुलाई चलने वाली 05386/05329 पीलीभीत वाया बरेली सिटी-पीलीभीत को भी रद्द किया गया है।

यह ट्रेन लौटेंगी रस्ते से
पीलीभीत से चलने वाली 05381 पीलीभीत-शाहजहाँपुर को शाहजहाँपुर के बजाय बीसलपुर में शार्ट टर्मिनेट किया गया है। यह गाड़ी बीसलपुर से शाहजहाँपुर के मध्य निरस्त की गई है। शाहजहाँपुर से चलने वाली 05396 शाहजहाँपुर -पीलीभीत ट्रेन को निगोही में शार्ट टर्मिनेट किया गया है। यह ट्रेन निगोही से पीलीभीत के बीच निरस्त की गई है। 05396 शाहजहाँपुर- पीलीभीत को बीसलपुर स्टेशन तक चलाया जाएगा। यह निगोही से बीसलपुर के बीच निरस्त होगी। 05381 पीलीभीत -शाहजहाँपुर ट्रेन को पीलीभीत के बजाय निगोही से चलाया जाएगा।

Also Read

डॉ. तरुण श्रीधर बोले-पशु चिकित्सक बेजुबान जानवरों का दर्द और भाषा समझते हैं

11 Dec 2024 06:01 PM

बरेली आईवीआराई स्थापना दिवस : डॉ. तरुण श्रीधर बोले-पशु चिकित्सक बेजुबान जानवरों का दर्द और भाषा समझते हैं

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान परिषद (आईवीआरआई) के तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव में खेलकूद प्रतियोगिताएं और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। संस्थान के विवेकानंद सभागार में पूर्व सचिव मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के डॉ. तरुण श्रीधर ने पशु चिकित्सा प... और पढ़ें