बरेली में बड़ी संख्या में ब्रांडेड इलेक्ट्रिक कंपनियों के नाम से माल की बिक्री की जा रही है। इस नकली माल की बिक्री देहात की नगर पालिका और नगर पंचायत की दुकानों तक पर की जा रही है। इसमें से बरेली रोडवेज के दो बड़े दुकानदार लाखों रुपये का मुनाफा कमाने के चक्कर पकड़े जा चुके हैं।
बरेली में नकली इलेक्ट्रिक उत्पादों का भंडाफोड़ : छापेमारी में अवैध कारोबार का खुलासा, दो दुकानदारों पर एफआईआर
Sep 13, 2024 16:35
Sep 13, 2024 16:35
शहर से लेकर देहात तक नकली माल की बिक्री
रोडवेज के एक दुकानदार ने दबी जुंबा से बताया कि बड़ी संख्या में ब्रांडेड इलेक्ट्रिक कंपनियों के नाम से माल की बिक्री की जा रही है। इस नकली माल की बिक्री देहात की नगर पालिका और नगर पंचायत की दुकानों तक पर की जा रही है। इसमें से बरेली रोडवेज के दो बड़े दुकानदार लाखों रुपये का मुनाफा कमाने के चक्कर पकड़े जा चुके हैं। यह ब्रांडेड कंपनियों का नकली माल बेच रहे थे। बरेली कोतवाली पुलिस ने नकली स्विच बोर्ड और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री पर कार्रवाई भी की है।
ग्राहक बनकर पकड़ा फर्जीवाड़ा
शहर के रोडवेज पर स्थित इलेक्ट्रिक मार्केट में दो दुकानों पर एंकर ब्रांड के नकली उत्पाद बेचे जाने का मामला सामने आया है।पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस कंपनी के मैनेजर सुनील कुमार ने ग्राहक बनकर ब्रांडेड इलेक्ट्रिक कंपनी का माल खरीदा। यह फर्जीवाड़ा पकड़ने के बाद कोतवाली में दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने ग्राहकों को सावधानी बरतने की सलाह दी। बोले, नकली उत्पादों की पहचान करें और मूल उत्पादों की खरीदारी करें।
इन दुकानदार के खिलाफ मुकदमा
शहर के रोडवेज के इलेक्ट्रिक मार्केट के न्यू कपूर इलेक्ट्रिकल्स और बजरंग इलेक्ट्रिकल्स पर ब्रांडेड इलेक्ट्रिक कंपनी का माल पकड़ा गया है। इसके बाद कार्रवाई की गई है। दोनों दुकानों से बड़ी तादात में एंकर ब्रांड का नकली सामान बरामद किया गया। इस मामले में न्यू कपूर इलेक्ट्रिकल्स के मालिक लवेश कपूर और बजरंग इलेक्ट्रिकल्स के अश्वनी कुमार उर्फ हर्ष सक्सेना के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Also Read
14 Jan 2025 03:07 PM
भाई-बहन उत्तराखंड के हल्द्वानी से बरेली लौट रहे थे। उसी दौरान हाफिजगंज के सेंथल मार्ग पर कर्बला के पास हादसा हो जाता है। बताया गया कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई.... और पढ़ें