बरेली में युवक की हत्या से सनसनी : पत्थर से कुचलकर ली जान, दो आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

पत्थर से कुचलकर ली जान, दो आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
UPT | घटनास्थल पर जुटी भीड़

Nov 10, 2024 23:21

बरेली में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या से सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी। जिसके चलते पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Nov 10, 2024 23:21

Bareilly News : यूपी के बरेली में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी। पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदी था। पुलिस को मौके से नशीली दवाएं और इंजेक्शन मिलने की बात सामने आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

किसान ने दी खेत में शव पड़े होने की सूचना
बरेली देहात के मनौना गांव निवासी शरीफ अहमद (22 वर्ष) नशे का आदी बताया जाता है। वह शराब और स्मैक का नशा करता था। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के ममेरे भाई अमजद ने मीडिया को बताया कि गांव के ही एक किसान सुबह अपने खेत पर गए थे। उन्होंने खेत में शव पड़े होने की सूचना दी थी। जिसके चलते मौके पर परिजनों के साथ गांव के लोग पहुंचे। शरीफ अहमद का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। बताया जाता है कि युवक की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या की गई है।।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की वजह का होगा खुलासा 
पुलिस को घटनास्थल से नशीले पदार्थ मिले हैं। इसमें इंजेक्शन समेत अन्य चीज भी बरामद हुई हैं। परिजनों का कहना है कि वह नशे का आदी था। मगर, उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने मीडिया को बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल सकेगी। पुलिस ने गांव के दो स्मैकियों को पकड़ा है, उनसे पूछताछ की जा रही है। 
 
जानें क्या बोले एसपी सिटी
पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) मानुष पारिक ने मीडिया को बताया कि आंवला कोतवाली थाना क्षेत्र में मनौना गांव निवासी शरीफ़ अहमद (22 वर्ष) का शव मिला है। गांव के ही ताजिम ने अपने साथियों के साथ मिलकर शरीफ़ अहमद के सिर पर ईट पत्थर मारकर हत्या की है। जिसके चलते घटनास्थल का निरीक्षण और मौका मुआयना किया गया। इस दौरान फील्ड यूनिट एवं स्थानीय पुलिस भी थी। इस प्रकरण में परिजनों से प्राप्त नामजद तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : बरेली में हिस्ट्रीशीटर की निर्मम हत्या : पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डंडों से पीटकर गाड़ी से कुचला, पुलिस ने केस दर्ज किया
ये भी पढ़ें : Bareilly News : आय से अधिक संपत्ति में फंसा रिटायर्ड इंजीनियर, करोड़ों रुपये का हिसाब नहीं दे पाए, एफआईआर दर्ज

Also Read

मदरसा छात्रों से मारपीट कर वीडियो किया वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

2 Jan 2025 07:24 PM

बरेली Bareilly News : मदरसा छात्रों से मारपीट कर वीडियो किया वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बरेली शहर में एक बार फिर से साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई है। इस बार बिहारीपुर इलाके के झगड़े वाली मठिया पर कुछ असमाजिक तत्वों ने हमला किया... और पढ़ें