बंडा ब्लॉक के उदरा गांव में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा। गांव तक पक्की सड़क न होने के कारण, महिला को चारपाई पर लेटाकर दो किलोमीटर तक ले जाया गया, जहां एंबुलेंस उसका इंतजार कर रही थी।
गड्ढे के कारण गांव में नहीं घुस पाई एंबुलेंस : गर्भवती महिला को चारपाई पर लेटाकर पहुंचाया, सरकारी दावों की खुली पोल
Jul 06, 2024 19:59
Jul 06, 2024 19:59
कीचड़ भरे रास्ते के कारण 2 km दूर खड़ी रही एंबुलेंसशाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाने के लिए कुछ लोगों ने एक अनोखा तरीका अपनाया। घटना को वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।#Shahjahanpur #VideoViral #UttarPardesh #uttarpardeshtimes pic.twitter.com/sJO4wMQvyY
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) July 6, 2024
यह घटना तब हुई जब गांव की एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिजनों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन भारी बारिश के कारण गांव का कच्चा रास्ता दलदल में तब्दील हो गया था। एंबुलेंस चालक ने कीचड़ भरे रास्ते पर आगे बढ़ने से इनकार कर दिया, जिससे गांव वालों के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई।
गर्भवती को चारपाई पर तय करने पड़े 2 km
इस विकट परिस्थिति में, ग्रामीणों ने एक अनोखा समाधान निकाला। उन्होंने गर्भवती महिला को एक चारपाई पर लिटाया और उसे उठाकर दो किलोमीटर तक पैदल चलकर एंबुलेंस तक पहुंचाया। यह यात्रा न केवल कष्टदायक थी, बल्कि महिला और उसके अजन्मे शिशु के लिए खतरनाक भी साबित हो सकती थी।
गड्ढामुक्त दावों की पोल खोलता शाहजहांपुर का गांव
यह घटना सरकार के "गड्ढामुक्त सड़क" के दावों पर भी सवाल खड़े करती है। जबकि शहरी क्षेत्रों में विकास के दावे किए जा रहे हैं, ग्रामीण इलाकों में स्थिति अभी भी दयनीय बनी हुई है। इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच पर भी गंभीर चिंताएं उठाई हैं। यदि समय पर महिला को अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता, तो परिणाम बहुत गंभीर हो सकते थे। इस पूरे घटनाक्रम को पीड़ित परिवार ने वीडियो में कैद किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Also Read
23 Nov 2024 02:22 PM
बरेली में विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष पर अपने साथियों के साथ होटल में युवतियों से बदसलूकी करने का आरोप है। उन्हें कमरे से खींचने और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगने की बात कही जा रही। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। और पढ़ें