आक्रोश में अभिभावक : स्कूल वैन चालक ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

स्कूल वैन चालक ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
UPT | आरोपी गिरफ्तार

Nov 06, 2024 15:33

जानकारी के अनुसार कांट क्षेत्र की एक स्कूली छात्रा रोजाना की तरह सोमवार को भी वैन से स्कूल के लिए निकली। जब वह स्कूल नहीं पहुंची तो शिक्षक ने उसके परिजनों को सूचित किया...

Nov 06, 2024 15:33

Shahjhanpur News : स्कूल आने-जाने के लिए अभिभावकों द्वारा की गई वैन की व्यवस्था एक छात्रा के लिए मुसीबत बन गई। कांट क्षेत्र में एक स्कूल वैन चालक ने 14 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म कर मानवता को शर्मसार किया है। बता दें आरोपी छात्रा को चाय पिलाने का बहाना कर अपने घर ले गया। वहीं पर उसने वारदात की। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। 

आरोपी वैन चालक शिवांशु रोजाना 12 से 15 बच्चों को स्कूल लाता और ले जाता है। दिवाली के अवकाश के बाद सोमवार को विद्यालय खुले थे। ऐसे में विद्यालय में बच्चों की संख्या कम रही। वैन से भी मात्र दो बच्चे और पीड़ित छात्रा ही आई। 



दुष्कर्म कर जान से मारने की दी धमकी 
जानकारी के अनुसार कांट क्षेत्र की एक स्कूली छात्रा रोजाना की तरह सोमवार को भी वैन से स्कूल के लिए निकली। जब वह स्कूल नहीं पहुंची तो शिक्षक ने उसके परिजनों को सूचित किया। इस पर परिजनों ने वैन चालक शिवांशु से संपर्क किया। पीड़िता ने बताया कि वैन चालक उसे बहाने से अपने घर ले गया। वहां कुछ सामान लेने का बहाना करके उसके साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी।

छात्र-छात्राओं की सुरक्षा होगी सुनिश्चित
पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से क्षेत्र के अन्य अभिभावक भी चिंतित हैं, जो अपने बच्चों को इसी वैन से स्कूल भेजते थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्कूल प्रशासन ने भी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

इस खबर को भी पढ़ें- बांके बिहारी मंदिर के वायरल वीडियो की सच्चाई उजागर : AC का नहीं है पानी, पुजारी ने किया स्पष्ट- ठाकुर जी के स्नान का जल है

ये भी पढ़ें : अंधविश्वास या अतिभक्ति? : बांके बिहारी मंदिर में भ्रम का शिकार हुए श्रद्धालु, चरणामृत समझकर पीने लगे AC का पानी

Also Read

अधिवक्ता के नाम से फर्जी शिकायतें, पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत, जांच शुरू

21 Nov 2024 06:17 PM

बरेली फर्जीवाड़ा : अधिवक्ता के नाम से फर्जी शिकायतें, पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत, जांच शुरू

अधिवक्ता ने घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को दी। उन्होंने अपनी शिकायत में सबूत और दस्तावेज भी प्रस्तुत किए। इससे यह स्पष्ट होता है कि शिकायतों में उनके नाम और हस्ताक्षर का दुरुपयोग किया गया है। और पढ़ें