उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक 19 साल की युवती तमंचा और कारतूस लेकर विकास भवन पहुंच गई...
सीडीओ दफ्तर में तमंचा लेकर पहुंची युवती : सुरक्षाकर्मियों के फूल गए हाथ-पांव, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Sep 01, 2024 18:23
Sep 01, 2024 18:23
पुलिस ने युवती को हिरासत में लिया
बताया जा रहा है कि एक युवती मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह से मिलने के लिए तमंचा और चार कारतूस लेकर पहुंच गई। गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी को जब इस बारे में जानकारी मिली, तो वहां अफरातफरी मच गई। पुलिस ने युवती को हिरासत में लिया और उसने बताया कि वह प्रेम संबंधों के चलते नाराज अपने पिता की हत्या के लिए यह हथियार लेकर आई थी। उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है और उसके पिता को बुलाकर पूछताछ की जा रही है।
सुरक्षा जांच में मिले तमंचा और कारतूस
कलान क्षेत्र के एक गांव की युवती रविवार दोपहर को विकास भवन परिसर में स्थित सीडीओ कार्यालय पहुंची। उसने गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी को सूचित किया कि उसके पास तमंचा और कारतूस हैं। यह जानकारी मिलने पर सुरक्षाकर्मियों ने युवती को वहीं रोक लिया। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवती को हिरासत में लिया।
प्रेम कहानी का खुला राज
सीडीओ ने जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा को भी मौके पर बुला लिया। पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि वह एक युवक से प्रेम करती है, जिससे उसके परिवार वाले नाराज हैं। वे उसे घर से बाहर नहीं जाने देते और उसका मोबाइल भी अपने पास रख लिया है। कुछ दिन पहले उसके पिता घर पर तमंचा और कारतूस लेकर आए थे और उसे दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी। इसलिए उसने अपनी जान की सुरक्षा के लिए बैग में कपड़ों के बीच तमंचा और कारतूस छिपाकर यहां आ गई ताकि अधिकारियों को अपनी पूरी स्थिति बता सके।
युवती की काउंसलिंग के निर्देश
सीडीओ ने प्रोबेशन अधिकारी को युवती की काउंसलिंग करने और उसे वन स्टॉप सेंटर भेजने के निर्देश दिए। शाम को युवती के पिता थाने आए और उन्होंने तमंचा और कारतूस के संबंध में किसी भी जानकारी से इनकार किया। उन्होंने दावा किया कि युवती का प्रेमी उन्हें फंसाने के लिए यह सब कर सकता है।
युवती के पिता से पूछताछ
प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि जब युवती से उसके घर जाने के लिए कहा गया, तो उसने मना कर दिया। हालांकि, बाद में वह घर जाने के लिए सहमत हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि युवती के पिता से पूछताछ की जा रही है, और उनकी जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
4 Nov 2024 08:47 PM
बरेली में सोमवार को अधिवक्ताओं (वकीलों) का गुस्सा फूट गया। उन्होंने बार काउंसिल ऑफिस से लेकर कलेक्ट्रेट तक विरोध में जुलूस निकाला। और पढ़ें